Wrestlers Protest at Jantar-Mantar: बीते एक महीने से धरने पर बैठे पहलवान रविवार को नई संसद पर महापंचायत करना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया। साथ ही साथ जंतर-मंतर पर पहलवानों के टेंट और बाकी सामान को हटाकर, जगह खाली कराई जा रही है। पहलवान बीते एक महीने से यहीं टिके हुए थे और अब उनके मोर्चे को हटाया जा रहा है। साक्षी मलिक ने ट्वीट करके इसे गुंडागर्दी बताया।
बजरंग पूनिया ने कहा लोकतंत्र की हत्या हो रही है
बजरंग पूनिया ने बताया कि उनके कई लोगों को जेल में डाल दिया गया है वहीं जंतर-मंतर के आस-पास भी बैरिकेडिंग की गई है लेकिन फिर भी वह लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने सरकार ने अपने लोगों को रिहा करने की बात भी कही।
दिल्ली पुलिस के साथ हुए हंगामे से पहले बजरंग पूनिया ने कहा, ‘यहां हर जगह बैरिकेटिंग कर दी गई है। हमारे 1000-2000 लोग डिटेन हो चुके हैं । चाहे वह दिल्ली में हो या हरियाणा हो, उनके घर पर पुलिस बैठा दी गई है। जिसपर आरोप है उसे पूरी आजादी दे रहे हैं और जो बेटियां न्याय मांग रही हैं उनके साथ यह ऐसा कर रहे हैं। लोकतंत्र का तो उद्घाटन कर रहे हैं लेकिन उसी की हत्या कर रहे हैं।’
बृजभूषण के सवाल पर भड़के बजरंग पूनिया
बृजभूषण ने कहा था कि उन्होंने रेसलर्स की सारी मांगे मान ली है और पहलवानों से नई संसद न जाने को कहा। इस बात पर बजरंग भड़क गए और कहा, ‘वह कौन होता है मांगे मानने वाला, वह केवल राजनीति कर रहा है। वह कह रहा है मैं सरकार को झुका दूंगा और हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि हमारी बेटियों को न्याय दो। वह पोक्सो को बदलवाने की बात कर रहे हैं और हम कानून से हाथ जोड़कर न्याय मांग रहे हैं।’
शांतिपूर्वक महापंचायत करना चाहते थे खिलाड़ी
बजरंग ने आगे कहा, ‘हम शांतिप्रिय करेंगे जो भी करेंगे। मैं पुलिस प्रशासन और सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि हमारे जिन लोगों को डिटेन किया गया है उन्हें छोड़ दिया जाए। उनके साथ ऐसा व्यवहार न किया जाए। हम कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे जिससे हिंसा हो, हम अपनी बेटियों के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं, हम जमीन-जायदाद की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं।’