Brijbhushan Singh on Wrestlers Protest: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और देश के टॉप पहलवानों के बीच बयानबाजी जारी है। जहां एक ओर जंतर-मंतर पर बैठे पहलवान बृजभूषण सिंह को गुंडा और अपराधी बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर बृजभूषण भी रेसलर्स पर कुश्ती का नुकसान करने का आरोप लगा रहे हैं। अब बृजभूषण ने विवादित बयान देते हुए विनेश फोगाट को मंथरा बताया है।
बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट को बताया मंथरा
बृजभूषण ने आजतक से कहा कि विनेश फोगाट वही काम कर रही हैं जो कि मंथरा ने किया था। सात बार के सांसद ने कहा, ‘जैसे मंथरा ने रोल प्ले किया, कैकेयी ने रोल प्ले किया था। वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आ गई हैं। इससे पहले हजारों पहलवान धरना दे रहे थे और अब तीन जोड़े हैं। जिस दिन परिणाम आएगा हम मंथरा को भी धन्यवाद देंगे।’ बृजभूषण ने एक तरह से विनेश को धरने का मास्टर माइंड बताया।
बबीता फोगाट को भी बता चुके हैं मास्टरमाइंड
इससे पहले बृजभूषण ने बबीता फोगाट को मास्टर माइंड बताया था। उनका कहना था कि बबीता फोगाट ने ही खिलाड़ियों को धरना देने की मंजूरी दिलाई। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘इन सब पहलवानों को बरगलाया गया है। सबकुछ बबीता फोगाट का किया धरा है। मैं तो गाली सुन ही रहा हूं।’ वह ओवरसाइट कमेटी का भी हिस्सा थीं। बृजभूषण ने साथ ही यह आरोप भी लगाया कि जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आज तक नहीं बता पाए कि कब हुआ, कहां हुआ, क्या – क्या हुआ, कैसे – कैसे हुआ।
नारको टेस्ट के लिए तैयार हैं बृजभूषण शरण सिंह
उन्होंने जनसभा में कहा, ‘आप सौभाग्यशाली हैं कि एक ऐसा मामला आया है, जिसमें फंसकर कभी डोनाल्ड ट्रंप को भी परेशान होना पड़ा था। मैं कह रहा हूं कि यह षड्यंत्र आज का नहीं है। यह बहुत दिनों का है, लेकिन इसके माध्यम से कुछ अच्छा होना है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह आरोप नहीं, छुआछूत का मामला है। गुड टच-बैड टच का मामला है। मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं, लेकिन यह आरोप मुझ पर नहीं आया है। बल्कि भगवान ने मुझे इस आरोप से लड़ने के लिए माध्यम बनाया है ।’’ इससे पहले 21 मई को बृजभूषण ने कहा था कि वह ‘नार्को टेस्ट’ कराने के लिए तैयार हैं, बशर्ते विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की भी यही जांच की जाए।
