यौन शोषण के आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का हल्ला बोल जारी है तो वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल रेसलिंग रेफरी जगबीर सिंह ने बृजभूषण के खिलाफ गवाही देकर मामले को और संगीन बना दिया है। जगबीर सिंह ने मीडिया के सामने दो बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है, जिसमें महिला रेसलर्स के साथ छेड़खानी की गई थी।

छेड़खानी की पहली घटना

जगबीर सिंह ने इंडिया टीवी से बात करते हुए महिला रेसलर्स के साथ छेड़खानी की पहली घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया है कि मार्च 2022 में लखनऊ के अंदर एक ट्रायल चल रहा था, जिसके पूरा होने के बाद बृजभूषण ने फोटो सेशन के दौरान एक हेवी वेट वाली रेसलर को गलत तरीके से छूआ था। महिला रेसलर्स को उस घटना के बाद घबराते हुए देखा गया और बृजभूषण को कुछ कहते हुए भी देखा था।

छेड़खानी की दूसरी घटना

जगबीर सिंह ने इस बातचीत में दूसरी घटना का भी जिक्र किया, जो 2013 की है। जगबीर ने बताया कि 2013 की यह घटना जूनियर एशिया चैंपियनशिप की है जो फुकेट (थाईलैंड) में खेली गई थी। वहां भी बृजभूषण और उनके साथियों ने शराब के नशे में बच्चियों को वहां छूआ था जहां नहीं छूना चाहिए था। जगबीर ने बताया कि उस घटना से पहले बृजभूषण ने बच्चियों को इंडियन फूड खिलाने की बात कही थी, लेकिन डिनर से पहले बृजभूषण और उनके साथियों शराब पी थी।

जगबीर ने अन्य इंटरव्यू में भी बताई यही घटनाएं

जगबीर सिंह ने आजतक के साथ बातचीत में कहा है कि हमने इन घटनाओं का जिक्र पहले इसलिए नहीं किया था, क्योंकि जब तक कोई बच्ची शिकायत नहीं करती तो हमारा कुछ कहना ठीक नहीं था। जगबीर ने कहा कि हमारे सामने कई घटनाएं ऐसी हुई जो गलत थे, लेकिन कोई शिकायत नहीं होने की वजह से हम किसी बच्ची के बारे में या फिर अध्यक्ष के बारे में कैसे बोल सकते थे? जगबीर ने आगे कहा कि जब आज बच्चियों ने आवाज उठाई है तो फिर हम भी आज बोल रहे हैं, जो हमने देखा है। जगबीर ने आज तक के साथ बातचीत में भी फुकेट और लखनऊ की घटना का जिक्र किया।