महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस की जांच का पहले से ही सामना कर रहे बृजभूषण शुक्रवार को SIT के समक्ष भी पेश हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृजभूषण ने दिल्ली पुलिस के द्वारा गठित की गई SIT के समक्ष अपना बयान दर्ज करा दिया है। बताया जा रहा है कि अपने बयान में बृजभूषण ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। साथ ही एसआईटी ने बृजभूषण से कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं।
बृजभूषण ने अपनी सफाई में पेश किए कुछ सबूत
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण के अलावा कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर के भी बयान एसआईटी के समक्ष दर्ज हुए हैं। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं। बताया जा रहा है कि एसआईटी के समक्ष हुई इस पेशी में बृजभूषण ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा भी पेश किया है। पुलिस का कहना है कि एसआईटी अभी आगे भी बृजभूषण से पूछताछ करेगी।
महिला डीसीपी के नेतृत्व में काम करेगी एसआईटी
आपको बता दें कि महिला पहलवानों की शिकायत के आधार पर ही दिल्ली पुलिस ने एक एसआईटी गठित की है। इस एसआईटी में 4 महिला पुलिसकर्मी समेत 6 टीमों के साथ दिल्ली पुलिस की निगरानी में 10 लोगों की एक टीम गठित की गई है। इस एसआईटी का नेतृत्व एक महिला डीसीपी कर रही हैं।
NHRC ने भेजा है नोटिस
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी नोटिस भेजा है। NHRC ने इस मामले में चार हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एनएचआरसी ने कहा है कि यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून का पालन नहीं करना एक चिंता का विषय है जो खिलाड़ियों के कानूनी अधिकार और सम्मान को प्रभावित करता है।