Wrestlers Practice in Jantar Mantar: देश के टॉप रेसलर 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। उनका खाना-पीना और सोना सबकुछ जंतर-मंतर पर ही हो रहा है। खिलाड़ी अब तक यहां हल्की ट्रेनिंग कर रहे थे लेकिन सोमवार से उन्होंने मैट पर अभ्यास शुरू किया। आने वाली प्रतियोगिताओं से पहले यह खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है।
15 दिन बाद मैट पर उतरे खिलाड़ी
आईओए की एड-होक (ad-hoc)कमेटी ने अपनी पहली बैठक में अंडर 17 और अंडर 23 के ट्रायल्स की तारीख की घोषण की। यह ट्रायल्स एशियन चैंपियनशिप के लिए हैं। इसके बाद ही सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भी ट्रायल्स होंगे। बजरंग, विनेश, साक्षी, सात्यव्रत और संगीता सभी इन ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे और इसी कारण उन्होंने 15 दिन बाद मैट पर अभ्यास शुरू कर दिया है।
विनेश-साक्षी ने साथ में किया अभ्यास
अभ्यास कर रहे पहलवानों में से एक ने कहा, ‘इस धरने के शुरू होने से एक पहले ही हमने मैट पर अभ्यास किया था। इसके बाद से हम दिन-रात यही रहे जिसके कारण अभ्यास नहीं कर पाए लेकिन हम हर रोज अभ्यास करेंगे। ‘ एक घंटे के सेशन में बजरंग ने जितेंद्र किनहा के साथ अभ्यास किया, साक्षी और विनेश आपस में अभ्यास करती नजर आई। वहीं सत्यव्रत कादियान ने अपने भाई सोमबीर के साथ ट्रेनिंग की।
एशियन चैंपियनशिप में नहीं खेले थे धरना देने वाले पहलवान
एक जून से अस्ताना में रैंकिंग सीरीज इवेंट होनी है। इसके लिए वही टीम चुनी गई है जिसने सीनियर एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। हालांकि धरने पर बैठा कोई भी पहलवान इसका हिस्सा नहीं था । इस साल सितंबर में एशियन गेम्स होने हैं और सभी पहलवान देश के लिए मेडल लाने के दावेदार हैं।
सीनियर कैंप की तारीख नहीं हुई है तय
सीनियर पहलवानों के लिए नेशनल कैंप भी आयोजित करने की योजना है लेकिन कोई भी लखनऊ में ट्रेनिंग करने के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक महिला खिलाड़ी चाहती हैं कि दिल्ली के आईजी स्टेडियम में कैंप लगे लेकिन वहां खिलाड़ियों के रहने की सुविधा नहीं हो पा रही है। इसी कारण अब तक तारीख फाइनल नहीं हुई है।