Wrestlers Detained: नई संसद पर महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान को बस में बिठाकर डिटेन किया गया है। सत्यव्रत ने कहा कि साक्षी को काफी चोटें आई हैं और उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। यह खिलाड़ी जंतर-मंतर पर मौजूद थे और वहां से नई संसद की ओर कूच कर रहे थे। सभी को जंतर मंतर पर ही रोका गया है। बजरंग ने कहा कि उन्हें जबरदस्ती रोका जा रहा है वह केवल शांतिपूर्वक महापंचायत करने जा रहे थे।

कार्यक्रम में कोई खलल नहीं चाहती दिल्ली पुलिस

डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि दिल्ली पुलिस नई संसद के उद्घाटन में कोई खलल नहीं होने देंगे। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कार्यक्रम में कोई अवरोध पैदा न हो। इसी कारण दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। महिला महापंचायत दिल्ली जाते हुए किसान नेता बाबा राकेश टिकैत जी के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल ने रोका है। वहां भी टकराव की स्थिति बनी हुई है। टिकैत पहले भी जंतर-मंतर पर जाकर आंदोलन को समर्थन दे चुके हैं।

पुलिस ने जब बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को हिरासत में ले लिया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसी के बाद पुलिस ने खिलाड़ी और उनके समर्थकों को बस में डालकर डिटेन करना शुरू किया और हंगामा मच गया।

बजरंग ने समर्थकों को छोड़ने की अपील की थी

इससे पहले बजरंग ने रविवार सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यहां हर जगह बैरिकेटिंग कर दी गई है। हमारे 1000-2000 लोगों को डिटेन कर लिया गया है। जिसपर आरोप है उसे पूरी आजादी मिल रही है और जो बेटियां संघर्ष कर रही हैं उनके साथ यह ऐसा कर रहे हैं। हमअपील करते हैं कि हमारे लोगों को छोड़ दिया जाए। हम कानून के सामने हाथ जोड़कर बेटियों के लिए न्याय मांग रहे हैं।’