भारतीय रेसलर और दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को 19 महीने बाद जमानत मिली है। यह दूसरा मौका है जब सुशील को जूनियर रेसलर सागर धनकड़ के मर्डर केस में 2021 हिरासत में लिया था। वहीं, उन्हें इससे पहले जुलाई 2023 में घुटने की सर्जरी के लिए 7 दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी।

सुशील कुमार पर लगा था जूनियर ग्रीको रोमन रेसलर की हत्या का आरोप

सुशील पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के ही जूनियर ग्रीको रोमन रेसलर सागर धनकड़ की हत्या का आरोप लगा था। उनपर पार्किंग में पहलवान सागर धनखड़ और उनके दो दोस्तों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा। सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद सुशील कुछ समय तक इधर-उधर भागते रहे लेकिन आखिरकार उन्हें अरेस्ट कर दिया गया था.

22 जुलाई को जमानत देने से कर दिया इनकार

22 जुलाई 2024 को ट्रायल कोर्ट ने सुशील कुमार को जमानत देने से इनकार कर दिया था। सत्र न्यायालय ने अक्टूबर 2022 में 27 वर्षीय पहलवान धनखड़ की हत्या के सिलसिले में कुमार और 17 अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप तय किए। अदालत ने कहा कि गवाहों के बयानों के साथ-साथ लोकेशन चार्ट, मेडिकल साक्ष्य और चार्जशीट में उल्लिखित अन्य साक्ष्यों को एक साथ पढ़ने के बाद हत्या और हत्या के प्रयास का एक मजबूत मामला बनता है।

अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 120 बी (आपराधिक साजिश), 142 (अवैध सभा का सदस्य होना), 148 (घातक हथियार से लैस दंगा करना) और 149 (अवैध सभा का प्रत्येक सदस्य समान उद्देश्य के लिए किए गए अपराध का दोषी) के तहत भी आरोप तय किए।