लड़की होकर क्रिकेट खेलती हो…। यह तो लड़कों का खेल है…। यह बात जब काश्वी गौतम ने सुनी तो अपने बाल कटवा लिए। वह लड़कों की तरह दिखने लगी। लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेलने लगी। यह था क्रिकेट के प्रति काश्वी गौतम का जुनून। उसने क्रिकेट खेलने के लिए कड़ा संघर्ष किया।
इसी का नतीजा है कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में चंडीगढ़ की इस बेटी को सबसे अधिक दो करोड़ की बोली लगाकर गुजरात जाएंट्स ने अपनी टीम के लिए चुना। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दाएं हाथ की तेज गेंदबाज काश्वी गौतम को कोई खरीदार नहीं मिला था।
सबसे कम बेस प्राइस वाले स्लॉट में थीं काश्वी गौतम
इस सीजन भी वह सबसे कम बेस प्राइस (10 लाख) पर शामिल हुईं थीं। उम्मीद से परे इस सीजन की बोली में वह सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बनीं। दो बहनों में बड़ी दाएं हाथ की तेज गेंदबाज काश्वी गौतम ने अपनी चाची सुनीता शर्मा के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया।
हैट्रिक भी ले चुकी हैं काश्वी गौतम
चंडीगढ़ की 20 वर्षीय क्रिकेटर काश्वी गौतम ने हाल ही में लखनऊ में बीसीसीआई सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्राफी में नार्थ ईस्ट जोन के खिलाफ नार्थ जोन के लिए हैट्रिक सहित 5 विकेट झटके थे। इसी के दम पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारत-ए महिला टीम में भी उन्हें चुना गया।
वनडे के एक मैच में झटके थे सभी 10 विकेट
हालांकि, पहली बार वह तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने 2020 में आंध्र प्रदेश के कडपा में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) महिला अंडर-19 एक दिवसीय टूनार्मेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सभी 10 विकेट लिए। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। गौतम 2020 में महिला टी20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर्स का भी हिस्सा थी।
इस साल काश्वी ने बीसीसीआई सीनियर महिला टी20 ट्राफी में चंडीगढ़ के लिए 12 विकेट लिए और कुल 112 रन बनाए। यह युवा खिलाड़ी बांग्लादेश में खेले गए एसीसी एमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम का भी हिस्सा थीं। हालांकि, उसे टूर्नामेंट में केवल दो मैच खेलने का मौका मिला जहां ज्यादातर मैच बारिश के कारण रद्द हो गए।
मेहनत रंग लाई, लेकिन अभी और करनी है: काश्वी
अपनी इस सफलता पर काश्वी गौतम ने कहा कि मेहनत रंग लाई है। अभी आगे और मेहनत करनी है। उन्होने कहा कि मुझे खुशी है और गुजरात में जाकर मैं प्रदर्शन करना चाहूंगी। सबसे पहले नीलामी की खबर मैंने अपने कोच को फोन कर दी। माता-पिता भी काफी खुश हैं। काश्वी ने कहा कि मैं गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देना चाहूंगी।
