Women’s Premier League (WPL) Auction 2026 Sold Players List: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के लिए 27 नवंबर 2025 की शाम दिल्ली में मेगा ऑक्शन हुआ। डब्ल्यूपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 67 खिलाड़ी बिकीं। इनमें से 23 विदेशी रहीं। इन खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजियों ने कुल 40 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किए।

सबसे बड़ी बोली दीप्ति शर्मा पर लगी। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें RTM (राइट टू मैच) कार्ड का इस्तेमाल कर फिर से अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। आईसीसी वुमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्रतिका रावल पर शुरुआत में किसी ने दांव नहीं लगाया। प्रतिका विश्व कप 2025 सेमीफाइनल पहले से चोटिल हो गईं थीं। उनका वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में खेलना पहले से ही संदिग्ध माना जा रहा था। हालांकि, बाद में तीसरे एक्सेलरेशन राउंड में उन्हें यूपी वॉरियर्स ने बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा।

सीख, संघर्ष और संकल्प: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत की पहली प्रतिक्रिया, कहा- फिर से उठेंगे, लड़ेंगे

अन्य चौंकाने वाले घटनाक्रम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और छह बार की विश्व चैंपियन एलिसा हीली का अनसोल्ड रहना रहा। विश्व कप विजेता उमा छेत्री को भी कोई खरीदार नहीं मिला। एक अन्य विश्व कप विजेता हरलीन देओल भी बेस प्राइस पर ही बिकीं। यहां वुमेन्स प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में बिकने वाली सभी खिलाड़ियों की सूची दी गई है।

दिल्ली कैपिटल्स

खिलाड़ीबेस प्राइससोल्ड प्राइस
चिनेल हेनरी (विदेशी)30 लाख रुपये1.3 करोड़ रुपये
एन श्रीचरणी30 लाख रुपये1.3 करोड़ रुपये
लॉरा वोलवार्ट (विदेशी)30 लाख रुपये1.1 करोड़ रुपये
स्नेह राणा30 लाख रुपये50 लाख रुपये
मिन्नू मनी40 लाख रुपये40 लाख रुपये
लिजेल ली (विदेशी)30 लाख रुपये30 लाख रुपये
तानिया भाटिया30 लाख रुपये30 लाख रुपये
नंदिनी शर्मा20 लाख रुपये20 लाख रुपये
दिया यादव10 लाख रुपये10 लाख रुपये
ममता मदिवाला10 लाख रुपये10 लाख रुपये
लूसी हैमिल्टन (विदेशी)10 लाख रुपये10 लाख रुपये

गुजरात जायंट्स

खिलाड़ीबेस प्राइससोल्ड प्राइस
सोफी डिवाइन (विदेशी)50 लाख रुपये02 करोड़ रुपये
जॉर्जिया वेयरहैम (विदेशी)50 लाख रुपयेएक करोड़ रुपये
भारती फूलमाली30 लाख रुपये70 लाख रुपये (RTM)
काश्वी गौतम30 लाख रुपये65 लाख रुपये (RTM)
रेणुका सिंह40 लाख रुपये60 लाख रुपये
किम गार्थ (विदेशी)50 लाख रुपये50 लाख रुपये
यास्तिका भाटिया30 लाख रुपये50 लाख रुपये
डेनियल वॉट50 लाख रुपये50 लाख रुपये
तनुजा कंवर30 लाख रुपये45 लाख रुपये
अनुष्का शर्मा10 लाख रुपये45 लाख रुपये
राजेश्वरी गायकवाड़40 लाख रुपये40 लाख रुपये
तितास साधु30 लाख रुपये45 लाख रुपये
कनिका आहुजा30 लाख रुपये30 लाख रुपये
आयुषी सोनी30 लाख रुपये30 लाख रुपये
हैप्पी कुमारी10 लाख रुपये10 लाख रुपये
शिवानी सिंह10 लाख रुपये10 लाख रुपये

मुंबई इंडियंस

खिलाड़ीबेस प्राइससोल्ड प्राइस
एमेलिया केर (विदेशी)50 लाख रुपये03 करोड़ रुपये
सजीवन संजना30 लाख रुपये75 लाख रुपये
शबमन इस्माइल (विदेशी)40 लाख रुपये60 लाख रुपये
निकोला कैरी (विदेशी)30 लाख रुपये30 लाख रुपये
साइका इशाक30 लाख रुपये30 लाख रुपये
संस्कृति गुप्ता20 लाख रुपये20 लाख रुपये
त्रिवेणी वशिष्ठ20 लाख रुपये20 लाख रुपये
राहिला फिरदौस10 लाख रुपये10 लाख रुपये
पूनम खेमनार10 लाख रुपये10 लाख रुपये
नल्ला रेड्डी10 लाख रुपये10 लाख रुपये
मिली इलिंगवर्थ (विदेशी)10 लाख रुपये10 लाख रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

खिलाड़ीबेस प्राइससोल्ड प्राइस
लॉरेन बेल (विदेशी)30 लाख रुपये90 लाख रुपये
पूजा वस्त्राकर50 लाख रुपये85 लाख रुपये
अरुंधति रेड्डी30 लाख रुपये75 लाख रुपये
ग्रेस हैरिस (विदेशी)30 लाख रुपये75 लाख रुपये
नादिन डिक्लार्क (विदेशी)30 लाख रुपये65 लाख रुपये
राधा यादव30 लाख रुपये65 लाख रुपये
जॉर्जिया वोल (विदेशी)40 लाख रुपये60 लाख रुपये
लिंसे स्मिथ (विदेशी)30 लाख रुपये30 लाख रुपये
दयालन हेमलता30 लाख रुपये30 लाख रुपये
प्रेमा रावत10 लाख रुपये20 लाख रुपये (RTM)
गौतमी नाइक10 लाख रुपये10 लाख रुपये
प्रत्यूषा कुमार10 लाख रुपये10 लाख रुपये

यूपी वॉरियर्स

खिलाड़ीबेस प्राइससोल्ड प्राइस
दीप्ति शर्मा50 लाख रुपये3.2 करोड़ रुपये (RTM)
शिखा पांडे40 लाख रुपये2.4 करोड़ रुपये
मेग लैनिंग (विदेशी)50 लाख रुपये1.9 करोड़ रुपये
फीबी लिचफील्ड (विदेशी)50 लाख रुपये1.2 करोड़ रुपये
आशा शोभना जॉय30 लाख रुपये1.1 करोड़ रुपये
सोफी एक्लेस्टोन (विदेशी)50 लाख रुपये85 लाख रुपये (RTM)
डिएंड्रा डॉटिन (विदेशी)50 लाख रुपये80 लाख रुपये
किरण नवगिरे40 लाख रुपये60 लाख रुपये (RTM)
हरलीन देओल50 लाख रुपये50 लाख रुपये
क्रांति गौड़50 लाख रुपये50 लाख रुपये (RTM)
प्रतिका रावल50 लाख रुपये50 लाख रुपये
कोले ट्रायॉन (विदेशी)30 लाख रुपये30 लाख रुपये
शिप्रा गिरि10 लाख रुपये10 लाख रुपये
सिमरन शेख10 लाख रुपये10 लाख रुपये
तारा नौरिस (विदेशी)10 लाख रुपये10 लाख रुपये
सुमन मीना 10 लाख रुपये10 लाख रुपये
जी त्रिशा10 लाख रुपये10 लाख रुपये