WPL 2026 Auction Gujarat Gaints squad full list: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन (WPL 2026 Mega Auction) में गुजरात जायंट्स (GG) 9 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। उसने दो खिलाड़ियों एश्ले गार्डरन और बेथ मूनी को रिटेन किया था। मेगा ऑक्शन में टीम ने 16 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। इसके लिए उसने 8.85 करोड़ रुपये खर्च किए। सोफी डिवाइन (2.00 करोड़) और जॉर्जिया वेयरहम (1.00 करोड़) जायंट्स के लिए सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं।
गुजरात जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
सोफी डिवाइन (2 करोड़ रुपये), रेणुका सिंह ठाकुर (60 लाख रुपये), भारती फुलमाली (70 लाख रुपये-आरटीएम), टिटास साधु (30 लाख रुपये), काश्वी गौतम (65 लाख रुपये-आरटीएम), कनिका आहूजा (30 लाख रुपये), तनुजा कंवर (45 लाख रुपये), जॉर्जिया वेयरहम (1 करोड़ रुपये), अनुष्का शर्मा (45 लाख रुपये), हैप्पी कुमारी (10 लाख रुपये), किम गर्थ (50 लाख रुपये), यास्तिका भाटिया (50 लाख रुपये), शिवानी सिंह (10 लाख रुपये), डैनी वाट-हॉज (50 लाख रुपये), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख रुपये), आयुषी सोनी ( 30 लाख रुपये)
रिटेन खिलाड़ी: ऐश गार्डनर और बेथ मूनी।
गुजरात जायंट्स का स्क्वाड
ऐश गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, टिटास साधु, काश्वी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ , यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी वाट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी।
रिलीज खिलाड़ी
हरलीन देओल, काश्वी गौतम, भारती फुलमाली, लॉरा वोलवार्ट, डिएंड्रा डॉटिन, तनुजा कंवर, दयालन हेमलता, डेनियल गिब्सन, मेघना सिंह, फीबी लिचफील्ड, मन्नत कश्यप, प्रकाशिका नाइक, सिमरन शेख, सायाली सतघरे, प्रिया मिश्रा और शबनम शकील।
