महिला प्रीमियर लीग (WPL) के अगले सीजन से पहले मुंबई में आयोजित मिनी ऑक्शन में काश्वी गौतम सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर रही। काश्वी को गुजरात जॉयंट्स ने उनके बेस प्राइज से 20 गुना ज्यादा की कीमत पर खरीदा। फ्रेंचाइजी को काश्वी कुल 2 करोड़ की पड़ी। गुजरात जॉयंट्स ने इसके अलावा फीबी लिचफील्ड पर भी बड़ा दांव लगाया। गुजरात ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में खरीदा।

पिछले सीजन में आखिरी पायदान पर थी गुजरात

बता दें कि गुजरात जॉयंट्स पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर थी। अगले सीजन के लिए गुजरात ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। खिलाड़ियों के साथ-साथ फ्रेंचाइजी ने सपोर्ट स्टाफ में भी चेंज किया था। फ्रेंचाइजी ने राचेल हेन्स को हेड कोच बनाया था। इसके अलावा टीम ने एक सहायक स्टाफ की नियुक्ति की है जिसमें नूशिन अल खादीर (गेंदबाजी कोच), तुषार अरोठे (बल्लेबाजी कोच) और गवन ट्विनिंग (फील्डिंग कोच) शामिल हैं।

गुजरात जॉयंट्स ने इन प्लेयर्स को रिटेन

फ्रेंचाइजी ने महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले 8 प्लेयर्स को रिटेन किया था। इनमें एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट*, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर का नाम शामिल है।

फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को किया साइन

मिनी ऑक्शन में गुजरात जॉयंट्स ने मेघना सिंह को 30 लाख रुपये में, तृषा पूजिता को 10 लाख रुपये में, प्रिया मिश्रा को 20 लाख रुपये में, लॉरेन चीटल को 30 लाख रुपये में, कैथरीन ब्राइस को 10 लाख रुपये में, मन्नत कश्यप को 10 लाख रुपये में, वेदा कृष्णमूर्ति 30 लाख रुपये और तरन्नुम पठान को 10 लाख रुपये में खरीदा।