नौ दिसंबर को होने वाले महिला प्रीमियर ऑक्शन के लिए 168 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। मुंबई में होने वाले इस ऑक्शन में पांच फ्रैंचाइजियां उतरेंगी। केवल 30 खिलाड़ियों को ही मौका मिलेगा क्योंकि टीमों के पास इतनी जगह बची है। इनमें नौ विदेशी खिलाड़ी होंगे। ऑक्शन में आए खिलाड़ियों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं जिनपर कई टीमों की नजर होगी। यह खिलाड़ी ऑक्शन में बिडिंग वॉर शुरू करने के काबिल हैं।

डिएंड्रा डॉटिन

वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन दुनिया की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शामिल है। पिछले साल गुजरात जायंट्स ने यह कहकर सीजन से पहले उन्हें रिलीज किया था कि वह किसी मानसिक परेशानी का सामना कर रही हैं लेकिन डॉटिन ने इसे गलत बताया था। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए है और कई टीमों की नजर उनपर होगी। 124 टी20 में उन्होंने 2681 रन बनाए हैं और 61 विकेट भी ले चुकी है।

चमारी अट्टापट्टू

चमारी अट्टापट्टू श्रीलंका की टी20 टीम की कप्तान हैं। 33 साल की यह खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में है। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए है। महिला बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी रही। उन्होंने 15 मैचों में 552 रन बनाए हैं और साथ ही नौ विकेट भी लिए।

शबनिम इस्माइल

साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल काफी अनुभवी हैं। वह टी20 में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं। वह इस देश के लिए 8 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं। उन्हें बिग बैश लीग में खेलने का भी काफी अनुभव है। वह 40 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ उतरेंगी और गेंदबाज ढूंढ रही फ्रैंचाइजियों के लिए वह एक बड़ा नाम होंगी।

किम गार्थ

आयरलैंड की किम गार्थ पर भी कई टीमों की नजर हैं। वह 50 लाख रुपए के बेस प्राइक के साथ ऑक्शन में उतरेंगी। 27 साल की खिलाड़ी पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए उतरी थी। उन्होंने पिछले सीजन में सात मैचों में 11 विकेट लिए और 44 रन बनाए। वहीं बीबीएल में उन्होंने नौ मैचों में 15 विकेट लिए। वह टीमों के लिए काफी उपयोगी हो सकती हैं।

देविका वैद्य

देविका वैद्य एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। उन्होंने अब तक महज 17 मैच खेले हैं और 10 विकेट लिए हैं। उनकी स्पिन गेंदबाजी में काफी वैरिएशन है। 26 साल की यह खिलाड़ी यूपी वॉरियर्स के लिए खेल चुकी है और इस बार किसी और जर्सी में नजर आ सकती है।