Royal Challengers Bengaluru Women Team Playing 11: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत शुक्रवार से होगी और इस सीजन के पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी का सामना डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगी जिसकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा और टॉस का वक्त शाम 7.00 बजे का होगा।

मंधाना और जॉर्जिया कर सकती हैं ओपन

आरसीबी के लिए सबसे बड़ा झटका ये है कि ये टीम एलिस पेरी के बिना ही खेलने के लिए उतरेगी जो पहले ही इस सीजन से बाहर हो चुकी हैं। पेरी इस टीम के लिए नंबर 3 पर खेलती थीं ऐसे में आरसीबी के लिए कप्तान मंधाना के साथ जॉर्जिया वॉल ओपन कर सकती हैं। तीसरे नंबर पर आरसीबी की तरफ से डी हेमलता या फीर गौतमी नाइक में से कोई एक मैदान पर उतर सकता है।

हार्दिक पंड्या का राजकोट में तूफान, 9 छक्के, 241 का स्ट्राइक रेट; 31 गेंदों पर ठोक दिए इतने रन

इसके बाद बैटिंग क्रम में ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष, नडीन डी क्लर्क हो सकती हैं। नडीन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जिससे टीम को संतुलन मिलता है तो वहीं पूजा वस्त्रकार को भी टीम में जगह मिल सकती है जो स्पिन ऑलराउंर हैं। इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाज के रूप में अरुंधती रेड्डी और लॉरेन बेल को मौका दिया जा सकता है साथ ही प्लेइंग इलेवन में बतौर शुद्ध ऑलराउंडर राधा यादव को जगह दी जा सकती है।

मुंबई के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्मृति मांधना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, डी हेमलता/ गौतमी नाईक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल।

WPL 2026 के लिए आरसीबी की टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योषा कुमार, डी. हेमलता।

रिंकू ने विजय हजारे में मचाई तबाही, 281 गेंदों पर ठोके 408 रन; इतने की औसत से रन बना रहे नंबर 1