वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के पहले मैच में शुक्रवार (9 जनवरी) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) ने मुंबई इंडियंस (MIW) के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांच जीत दर्ज की। आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क ने पहली दो गेंद डॉट खेलने के बाद अगली चार गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ दिए। आरसीबी को इस जीत के बाद बड़ा झटका लगा है।

भारत के लिए टी20 में 58 विकेट ले चुकीं तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से डब्ल्यूपीएल 2026 के पहले दो हफ्ते नहीं खेल पाएंगी। नवंबर में आरसीबी ने वास्त्रकर को 85 लाख रुपये में खरीदा था। नीलामी के समय भी वास्त्रकर घायल थीं। उम्मीद थी कि डब्ल्यूपीएल से वह वापसी करेंगी। उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच अक्टूबर 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में खेला था।

मालोलन रंगराजन ने दिया पूजा वस्त्राकर पर अपडेट

आरसीबी के हेड कोच मालोलन रंगराजन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूजा वस्त्राकर की चोट पर कहा,”मुझे लगता है कि (बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) से रिलीज होने से दो दिन पहले दुर्भाग्य से उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। अभी हमारे पास जो जानकारी है, उसके हिसाब से दो हफ्ते और लगेंगे। हैमस्ट्रिंग की समस्या है। वह अपने कंधे की चोट के लिए वहां थीं और अब हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई है। यह हफ्ते-दर-हफ्ते चलने वाली प्रक्रिया है। देखते हैं कि उनकी स्थिति कैसी रहती है।”

नादिन डी क्लर्क रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

पूजा वस्त्राकर के न होने पर आरसीबी ने एक और नई खिलाड़ी इंग्लैंड की लेफ्ट-आर्म स्पिनर लिन्से स्मिथ से बॉलिंग शुरू करवाई, जिन्होंने 2 ओवर में 23 रन दिए। गेंदबाजी में पहली बार बदलाव हुआ तो आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाली खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी गेंद करने आईं। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन दिए। उनको मैच उस खिलाड़ी ने जिताया, जो 2024 में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थी। नादिन डी क्लर्क डब्ल्यूपीएल के एक ही मैच में फिफ्टी बनाने और चार विकेट लेने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन गईं।