विमेंस प्रीमियर लीग में अब तक गुजरात जायंट्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था। एशले गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात टूर्नामेंट में अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। यह टीम अंक तालिका में (22 जनवरी तक) सबसे आखिरी पायदान पर है। इस बीच टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, दाएं हाथ की तेज गेंदबाज तितास साधु चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

कलिता ने 10 लाख रुपए में जोड़ा

गुजरात जायंट्स ने तितास साधु की जगह तेज गेंदबाज जिंतीमणि कलिता को टीम में शामिल किया है। 22 साल की कलिता इस बार किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं थीं। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 10 लाख रुपए की फीस के साथ अपने साथ शामिल किया है। कलिता एक ऑल-राउंडर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करती हैं और दाएं हाथ की मीडियर पेसर हैं। कलिता ने पिछले साल का सीजन उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेला था।

UPW W vs GG W Live Streaming: यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स, ऐसे देखें WPL 2026 के 14वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

कलिता का WPL में प्रदर्शन

जिंतिमनी कलिता ने WPL में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 13 मैच खेले हैं जिसकी 6 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की है। उन्होंने 42 गेंदें फेंकी और 58 रन दिए, साथ ही 1 विकेट हासिल किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1/2 रहा। उनका गेंदबाजी औसत 58.00, इकॉनमी रेट 8.28 और स्ट्राइक रेट 42.0 है।

इस साल तितास नहीं खेलीं एक भी मैच

बता दें कि तितास साधु इस साल गुजरात जायंट्स के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेली थीं। तितास पिछले तीन सीजन में टूर्नामेंट में सिर्फ़ सात बार खेली हैं क्योंकि उनकी चोट की समस्या बनी हुई है। भारत के लिए उनका आखिरी मैच भी एक साल पहले राजकोट में वनडे मैच खेला गया था।

WPL में गुजरात जायंट्स की स्थिति

गुजरात जायंट्स चार टीमों के साथ पॉइंट्स में बराबर हैं, लेकिन अभी नेट रन-रेट के हिसाब से WPL पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। सीजन की शुरुआत में लगातार दो जीत के बाद उन्हें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उनके पास तीन लीग गेम बाकी हैं।