राहुल पांडे। यूपी वॉरियर्स की किरण नवगिरे का बल्ला पिछले पूरे सीजन में नहीं चला। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने तूफानी बल्लेबाजी का मुजायरा दिखाया। किरण जितना अटैकिंग खेलती हैं उतनी ही शांत है। चाहे अटैकिंग बल्लेबाजी करना हो या शांत स्वाभाव, किरण ने सबकुछ अपने आदर्श और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से सीखा है।
किरण के डेब्यू मुकाबले से ही यह बात जग जाहिर हो गई थी कि वह धोनी की कितनी बड़ी फैन हैं। किरण के व्हाट्सऐप का स्टेटस भी यही कहानी बयां करता है। स्टेटस में लिखा है, ‘Cricket GOD MSD’। सिर्फ इतना ही ही नहीं नवगिर को बल्ले के लिए कोई स्पॉन्सर नहीं मिला तो उन्होंने बल्ले पर एसएस धोनी का नाम लिखकर बल्लेबाजी की थी।
धोनी के अंदाज में जिंदगी जीती हैं किरण
किरण धोनी के अंदाज में जिंदगी जीती हैं। वह मेडिटेशन करती हैं। खुद को शांत रखने पर काफी काम करती है। वह जल्दी गुस्सा नहीं होती। किरण के कोच शेख कहा कहना है कि उन्होंने किरण बहुत ज्यादा अग्रेसिव होते हुए नहीं देखा है। उन्हें जल्दी गुस्सा नहीं आता। उनपर किसी चीज का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। वह सिर्फ यही सोचती हैं कि जो हो गया वह हो गया। किरण कम बोलती हैं। वह हमेशा यही कहती हैं कि हम बल्ले से बात करेंगे, ऐसे क्या बात करें।’
एथलेटिक्स में नाम बनाना चाहती थीं किरण
किरण क्रिकेटर नहीं बनना चाहती थी। वह एथलेटिक्स में अपना नाम बनान चाहती थीं।उनके नाम जैवलिन में नेशनल रिकॉर्ड हालांकि अबेदा इनामदार नेशनल टूर्नामेंट में खेलते हुए उनकी जिंदगी क्रिकेट की ओर मुड़ गई। उन्हें उस टूर्नामेंट में खेलते हुए अजम स्पोर्ट्स अकेडमी कोच गुलजार शेख ने किरण से उनके क्लब का नाम पूछा। वह यह जानकर हैरान हो गए कि किरण किसी भी क्लब का हिस्सा नहीं है। उन्होंने ही किरण को क्रिकेट से जुड़ने की सलाह दी। शेख के कहने पर ही किरण ने अपने क्रिकेट के सफर की शुरुआत की।