वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का खिताब जीतकर स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार को इतिहास रच दिया। सोशल मीडिया पर आरसीबी को चैंपियन बनने पर खूब बधाई मिली। इसमें एक पोस्ट राजस्थान रॉयल्स (RR) का भी है। फ्रेंचाइजी ने आरसीबी को बधाई देने के बहाने ताना मारा है।

विराट कोहली जैसे स्टार होने के बाद भी आरसीबी की मेंस टीम 16 साल में एक भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब नहीं जीत पाई है। वहीं महिला टीम ने दूसरे ही साल में ऐसा कर दिया। इसी को लेकर लोकप्रिय टीवी सीरीयल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड का फोटो शेयर करके राजस्थान रॉयल्स ने ताना मारा।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का फोटो शेयर किया

इस फोटो में जेठालाल और दया को सिलेंडर उठाते देखा जा सकता है। जेठालाल को सिलेंडर उठाने में दिक्कत होती है। वहीं दया इसे आराम से उठा लेती हैं। वह इसे बगल में दबाकर चल देती हैं। इसे देखकर जेठालाल हैरान रह जाते हैं। उनका रिएक्शन देखने लायक होता है। राजस्थान रॉयल्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फोटो शेयर करके आरसीबी को बधाई दी। राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी की मेंस टीम की हालत को जेठालाल और वुमेंस टीम के बारे में दया को दिखाकर बताने की कोशिश की है।

सितारों से सजी आरसीबी नहीं बन पाई आईपीएल चैंपियन

विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे कुछ बेहतरीन खिलाड़ी के होने के बावजूद आरसीबी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई, लेकिन तीनों बार उपविजेता रही। 2016 में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन (973 रन और 4 शतक) के बाद भी आरसीबी उस साल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)अपने सीजन के शुरुआती दिन गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में करेगी। यह इस सीजन का पहला मैच होगा।