गुजरात जायंट्स ने सोमवार को यूपी वॉरियर्स को मात 8 रन से मात देकर सीजन में दूसरी जीत हासिल की। यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए और 88 रन बनाए। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। उनकी इस प्रदर्शन पर 16 साल की शबनम मोहम्मद शकील की गेंदबाजी भारी पड़ी जो की अपनी टीम के लिए मैच निकल ले गई।

गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी। इस सीजन में यह गुजरात की दूसरी ही जीत है। सात मैचों में से उसे 5 में हार मिली है।

शबनम का कहर

153 के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने चार रन के स्कोर पर ही तीन विकेट खो दिए थे। शबनम ने पहले चार रन के निजी स्कोर पर कप्तान एलिसा हीली और फिर चमारी अट्टापट्टू को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। शबनम ने श्वेता सहरावत को भी बोल्ड किया। ब्रायस किरण नवगिरे भी खाता नहीं खोल पाईं।

दीप्ति की तूफानी पारी

दीप्ति शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की और पूनम खेमनार के साथ अहम साझेदारी भी की। दीप्ति ने 60 गेंदों में चार छक्के और नौ चौकों की मदद से 88 रन बनाए। वहीं पूनम ने 36 गेंदों में 36 रन का पारी खेली लेकिन टीम 144 रन ही बना पाई। शबनम ने चार ओवर के स्पैल में 11 रन दिए और तीन विकेट झटके।

बेथ मूनी की कप्तानी पारी

कप्तान बेथ मूनी के नाबाद अर्धशतक से गुजरात जायंट्स ने आठ विकेट पर 152 रन बनाए। मूनी ने 52 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी खेलने के अलावा लॉरा वोलवार्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के अलावा टीम की कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाईं और 20 रन तक भी नहीं पहुंची। यूपी वारियर्स की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 38 रन देकर तीन जबकि दीप्ति शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।