आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाली शेफाली वर्मा ने वूमेन प्रीमियर लीग का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले लीग मैच में खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की, लेकिन शतक से चूक गईं। शेफाली ने पहले विकेट के लिए कप्तान मेग लेनिंग के साथ मिलकर 162 रन की साझेदारी की और वूमेन प्रीमियर लीग में 100 रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बनीं।
शेफाली वर्मा व मेग लेनिंग ने धवन व गंभीर जैसा किया कमाल
इस मैच में शेफाली वर्मा का बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला और मैदान पर उतरते ही उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरसीबी की किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और जमकर शॉट्स लगाए। पहले उन्होंने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 45 गेंदों पर 4 छक्के व 10 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली। टीम की कप्तान व दूसरी ओपनर बल्लेबाज मेग लेनिंग ने भी शेफाली का भरपूर साथ दिया और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। मेग लेनिंग ने 43 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली।
शेफाली और लेनिंग ने पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी करके दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बेहतरीन रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। वूमेन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 रन की साझेदारी करने वाली दोनों पहली खिलाड़ी बनीं। वहीं आइपीएल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहली बार 100 रन की साझेदारी शिखर धवन और गौतम गंभीर ने की थी। अब दिल्ली के लिए महिला क्रिकेट में ऐसा करते शेफाली और लेनिंग ने गंभीर व धवन की बराबरी कर ली।
दिल्ली ने बनाया वूमेन प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर
दिल्ली की टीम ने शेफाली और लेनिंग की पारी के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बनाए और मुंबई के द्वारा पहले मैच में बनाए गए 207 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। अब वूमेन प्रीमियर लीग में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिट्ल्स के नाम पर दर्ज हो गया है।
