भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल ने गुरुवार को बेलग्रेड में जारी रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अंतिम बुधवार को 53 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था हालांकि वह फिर भी ब्रॉन्ज की रेस में शामिल थीं। अंतिम को ब्रॉन्ज मेडल के लिए यूरोपियन चैंपियन एमा जोना डेनिस का सामना करना था। भारतीय रेसलर ने स्वीडन की इस खिलाड़ी को 16-6 से मात देकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया। इसके साथ ही अंतिम ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए देश को पहला कोटा भी दिला दिया है। अंतिम इस चैंपियनशिप में सबसे युवा मेडलिस्ट हैं।
तमाम विवादों के बीच अंतिम को मिला था मौका
भारतीय कुश्ती महासंघ को वैश्विक संचालन संस्था द्वारा निलंबित किए जाने के बाद भारतीय पहलवान यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग के ध्वज तले प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि चैंपियनशिप में कोटा देश को ही दिया जाएगा। विनेश फोगाट पोडियम पर होंगी तो सामने तिरंगा नहीं फहराया जाएगा। अंतिम के लिए जीत काफी अहम है। उन्हें एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल्स में भी जीत हासिल की थी लेकिन उनके भार वर्ग में विनेश फोगाट को चुना गया था। चोट के कारण विनेश को इन खेलों से हटना पड़ा और अंतिम पंघाल को खुद को साबित करने का मौका मिला। अंतिम ने पिछले महीने अंडर20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। और महज एक महीने के अंदर उन्होंने सीनियर वर्ग में भी मेडल अपने नाम किया।
अंतिम ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को दी थी मात
पंघाल महिला 53 किग्रा वर्ग के पहले क्वालीफिकेशन दौर के मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ओलिविया डोमिनिक पैरिश को हराया। अंतिम एक समय 0-2 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने इसके बाद जबरदस्त वापसी करके 3-2 से जीत दर्ज की। पंघाल ने अगले दौर में पोलैंड की रोकसाना मार्ता जेसिना को सिर्फ एक मिनट और 38 सेकेंड में तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और फिर तटस्थ खिलाड़ी के रूप में खेल रही रूस की नतालिया मालीशेवा को 9-6 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
पुरुष वर्ग में भारत के हाथ लगी निराशा
विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में अभिमन्यु (70 किग्रा) ही कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बना पाए। उन्हें पदक मुकाबले में आर्मेनिया के अरमान आंद्रेस्यान के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। प्री क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाने वाले गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हंगरी के लेवाई जोल्टन के खिलाफ सिर्फ एक मिनट 12 सेकेंड में हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक जीतने वाले जोल्टन ने गुरप्रीत को चित किया। मेहर सिंह (130 किग्रा) भी क्वालीफिकेशन दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। भारत के 27वें नंबर के खिलाड़ी को 28वें नंबर के आर्मेनिया के डेविड ओवास्पयान के खिलाफ सिर्फ 39 सेकेंड में 0-8 से शिकस्त झेलनी पड़ी।