पाकिस्तान को गुरुवार (23 अक्टूबर) को रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका से आठ विकेट से करारी हार मिली। शान मसूद की अगुआई वाली टीम घरेलू सरजमीं पर सीरीज जीतने में नाकाम रही। इस हार के साथ पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि रैंकिंग मं बड़ा नुकसान हुआ। टीम दूसरे नंबर से खिसककर पांचवें नंबर पहुंच गई। डिफेंडिंग चैंपियंस प्रोटियाज टीम ने पहले टेस्ट में हार के बाद शानदार वापसी की। पाकिस्तान की हार से भारत और श्रीलंका को फायदा हुआ।

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार वापसी की। नंबर 11 के बल्लेबाज कैगिसो रबाडा की शानदार 71 और स्पिनर सेनुरन मुथुसामी के नाबाद 89 रनों की पारी की मदद से प्रोटियाज ने 71 रन की बढ़त बना ली। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 138 रन पर आउट हो गई। । 68 रन के टारगेट को साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 12.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका का डब्ल्यूटीसी 2025-27 में खाता खुल गया। वह चौथे नंबर पर पहुंच गया।

ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

साउथ अफ्रीका से दूसरे टेस्ट में हारने के बाद पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में 5वें नंबर पर खिसक गया। इस बीच चौथे नंबर पर मौजूद भारत के पॉइंट्स परसेंटेज (PCT) ने उन्हें श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट में 24 पॉइंट्स हासिल करने के बाद भारत तीसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका के 66.67 पॉइंट्स के करीब पहुंच गया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया (100.00 PCT) टेबल में टॉप पर बना हुआ है। उसने अब तक खेले तीनों टेस्ट जीते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतकर तीसरे नंबर पर है।

न्यूजीलैंड ने अबतक नहीं खेला टेस्ट

भारत ने अब तक इस साइकिल में खेले गए सात टेस्ट में से चार जीते हैं। इंग्लैंड (43.33) पांच टेस्ट में दो जीत, दो ड्रॉ और दो हार के साथ छठे नंबर पर है। बांग्लादेश (16.67) दो टेस्ट में एक ड्रॉ और एक हार के साथ है सातवें नंबर पर है। वेस्टइंडीज (0) ने इस साइकिल में अब तक खेले गए सभी पांच टेस्ट हारे हैं। न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने नए डब्ल्यूटीसी साइकल में कोई टेस्ट नहीं खेला है।

डब्ल्यूटीसी रैंकिंग

रैंकटीममैचजीतहारटाईड्रॉअंकअंक कटेपीसीटी
1ऑस्ट्रेलिया33000360100
2श्रीलंका2100116066.67
3भारत7420152061.9
4साउ अफ्रीका2110012050
5पाकिस्तान2110012050
6इंगलैंड5220126043.33
7बांग्लादेश201014016.67
8वेस्टइंडीज50500000
9न्यूजीलैंड0000000