World Test Championship: भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम (Team India) पर टेस्ट सीरीज में संकट सा छा गया। अब सवाल यह उठता है कि क्या भारतीय टीम इस सीरीज के पूरी तरह से तैयार हैं। क्योंकि इस सीरीज को जीतने के बाद ही भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल खेल पाएगी।
बल्लेबाजों का फॉर्म में नहीं होना
भारतीय टीम के बल्लेबाज लय में नहीं है। रोहित शर्मा चोट के कारण पिछले कुछ समय से बाहर थे। वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे। रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट में 90 रन बनाए। वहीं टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने 137 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल का औसत 17 का रहा। विराट कोहली का भी टेस्ट क्रिकेट में साल कुछ अच्छा नहीं गया। विराट ने इस साल 265 रन बनाए। भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने 400 से ज्यादा रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
चोट भी है बड़ी परेशानी
भारतीय टीम के गेंदबाज पिछले कुछ समय से चोट से जुझ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा जैसे मुख्य गेंदबाज चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर जीत हासिल करनी है तो इन गेंदबाजों को फिट होना होगा। रविंद्र जडेजा एशिया कप से ही टीम से बाहर है। बुमराह तो एशिया कप के पहले से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। मोहम्मद शमी ने चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस कर दी थी।
World Test Championship में भारत दूसरे स्थान पर
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर मौजूद है। अब भारतीय टीम का पॉइंट्स 58.93 हो गया है। अब फाइनल के रेस में सिर्फ चार ही टीमें हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 78.57 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं भारतीय टीम दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका की टीम 53.33 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। लगातार दो टेस्ट हारने के कारण साउथ अफ्रीका की टीम चौथे नंबर पर खिसक गई। साउथ अफ्रीका के 50 पॉइंट्स हैं।