World Test Championship 2021-23: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) खेलने के लिए लगभग सारे मैच जीतने होंगे। भारतीय टीम 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने से चूक गई थी। फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम को अगर फाइनल खेलना है तो बाकी बचे 6 मैचों में जीत दर्ज करना होगा। अगर भारतीय टीम कोई मुकाबला हार जाती है तो उसे अन्य सीरीज पर निर्भर रहना होगा।

भारतीय टीम के पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं (Indian team has no room for error)

पाकिस्तान इस रेस से बाहर हो गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और भारत के पास मौका है फाइनल में जाने का। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। टीम इंडिया अगर इनमें एक भी टेस्ट गंवाती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के साथ अन्य सीरीज पर निर्भर रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। यह दोनों टीमें फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर है।

डब्ल्यूटीसी की मौजूदा अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट प्रतिशत 75 (%) है और वह शीर्ष पर है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 60 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर है। श्रीलंकाई टीम 53.33 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ तीसरे और भारत 52.08 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा अंक तालिका (Current World Test Championship points table)

पोजिशनटीमपॉइंट
पर्सेंट(%)
पॉइंट्स
1ऑस्ट्रेलिया75108
2दक्षिण अफ्रीका6072
3श्रीलंका53.3364
4भारत52.0875
5इंग्लैंड44.44112
6पाकिस्तान42.4256
7वेस्टइंडीज40.9154
8न्यूजीलैंड25.9328
9बांग्लादेश13.3316

ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहता है तो भारत के लिए रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के एक या दो टेस्ट जीतने पर टीम इंडिया को मुश्किल हो सकती है। साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया से उम्मीद लगाना होगा कि वो साउथ अफ्रीका को हरा देता है तो भारत को थोड़ी राहत मिलेगी।

दो टेस्ट हारा तो क्या होगा? (What if India lose two tests?)

भारत बाकी बचे छह में से एक टेस्ट हारता है और पांच जीतता है तब उनका पॉइंट्स प्रतिशत 62.5 रहेगा। इसका मतलब होगा कि भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने की उम्मीद रहेगी। अगर भारत दो टेस्ट हार गया तो उसका पॉइंट्स प्रतिशत 56.94 का रहेगा। ऐसी हालत में भारत को बाकी टीमों के भरोसे रहना होगा। इसके बाद भारत पूरी तरह से दूसरी टीमों पर निर्भर हो जाएगा।

भारत के आगामी टेस्ट मैच

भारत बनाम बांग्लादेश- 14 दिसंबर से
भारत बनाम बांग्लादेश- 22 दिसंबर से
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 9 फरवरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 17 फरवरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 1 मार्च
भारत बनामऑस्ट्रेलिया- 9 मार्च