वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले तीन संस्करणों के खिताबी मुकाबले इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार (20 जुलाई) को इसकी पुष्टि की। भारत ने भी फाइनल की मेजबानी में कथित रूप से रुचि दिखाई थी। यह फैसला सिंगापुर में आयोजित आईसीसी की वार्षिक आम बैठक के दौरान लिया गया।

आईसीसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने “हाल के फाइनल की मेजबानी के सफल ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को 2027, 2029 और 2031 संस्करणों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी के अधिकार देने की पुष्टि की है।”

अबतक तीनों फाइनल इंग्लैंड में हुए

अब तक, डब्ल्यूटीसी फाइनल के तीनों संस्करण इंग्लैंड में आयोजित किए गए हैं। पहले दो फाइनल क्रमशः साउथेम्प्टन के द रोज बाउल (न्यूजीलैंड ने भारत को हराया) और लंदन के द ओवल (ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया) में आयोजित किए गए थे। 2025 में साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराया।

बीसीसीआई ने अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी में दिखाई थी रुचि

मई में पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई 2025-2027 साइकल के डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी भारत में कराने पर विचार कर रहा था। इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे में आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में इस बारे में चर्चा हुई थी। इस साल साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खचाखच भरे स्टैंड्स में खेला गया, जहां प्रोटियाज टीम ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अपने सूखे को खत्म किया। पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत के बगैर हुआ था।

आईसीसी परिवार में दो नए सदस्य शामिल हुए

आईसीसी ने यह भी कहा कि बोर्ड को अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के समर्थन से संबंधित प्रगति पर एक जानकारी प्राप्त हुई है। आईसीसी परिवार में दो नए सदस्य शामिल हुए हैं, जिससे कुल सदस्यों की संख्या 110 हो गई है। तिमोर-लेस्ते क्रिकेट महासंघ और जाम्बिया क्रिकेट संघ औपचारिक रूप से आईसीसी एसोसिएट सदस्य बन गए हैं।