Ajinkya Rahane Injury: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन किसी तरह खुद को मैच में बनाए रखा है। वापसी करे रहे दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की अहम साझेदारी ने टीम इंडिया को संभलने का समय दिया। इस दौरान दोनों ने अपनी शरीर पर कई गेंदे खाई। रहाणे के हाथ पर भी चोट लगी थी जिसने टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई थी। रहाणे ने तीसरे दिन के खेल के बाद अपनी चोट पर अपडेट दिया।

रहाणे की बल्लेबाजी पर नहीं होगा असर

रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरी उंगली में दर्द है लेकिन मैं मैनेज कर लूंगा, मुझे नहीं लगता कि इसका बल्लेबाजी पर कोई असर होगा।’ रहाणे ने 89 रन की अपनी पारी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमबैक किया है। वह अपनी पारी से खुश थे।

अजिंक्य रहाणे ने कैमरन ग्रीन के कैच की तारीफ की

अपनी बल्लेबाजी को लेकर इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काफी अच्छी रही। यह दिन अच्छा रहा। हम 320-330 का स्कोर चाहते थे लेकिन यह दिन अच्छा रहा।” रहाणे कैमरन ग्रीन के शानदार कैच का शिकार बने थे। भारतीय बल्लेबाज ने उनकी तारीफ की और कहा, ‘वह बेहतरीन कैच था। हम जानते हैं वह कितना अच्छा फील्डर है। उसकी पहुंच बहुत दूर तक रहती है।’

भारत के लिए मुश्किल की घड़ी

रहाणे का मानना है कि टीम इंडिया अब तक मैच से बाहर नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया हमसे थोड़ा आगे है। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम इस लम्हें में रहें। सेशन दर सेशन खेलें, कल (शनिवार) का पहला घंटा काफी अहम होगा।’ ऑस्ट्रेलिया के 469 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की लीड हासिल हुई थी।