World Legends Pro T20 League Live Streaming in India Full Schedule: क्रिकेट फैंस के लिए आज (26 जनवरी 2026) से एक और नया रोमांचक इवेंट शुरू होने जा रहा है। दरअसल, आज से वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो T20 लीग का आगाज हो रहा है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इनमें भारत से हरभजन सिंह, इरफान पठान और शिखर धवन का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। इस लीग में भारत के अलावा दुनियाभर के वह खिलाड़ी खेलेंगे जो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। यह टूर्नामेंट 4 फरवरी 2026 तक चलेगा।

10 दिन तक कुल 6 टीमें खेलेंगी 18 मैच

वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो T20 लीग गोवा के 1919 स्पोर्ट्ज़ क्रिकेट स्टेडियम में ही खेली जाएगी। टूर्नामेंट के शुरुआती एडिशन में कुल 18 मैच होंगे। कॉम्पिटिशन के स्ट्रक्चर में एक राउंड-रॉबिन लीग स्टेज, उसके बाद दो सेमी-फ़ाइनल और एक ग्रैंड फाइनल होगा। इस लीग के पहले सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। यह सभी टीमें लीग फेज के दौरान पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने के लिए लड़ेंगी। इसके बाद नॉक आउट राउंड के मुकाबले शुरू होंगे।

RCB W vs MI W Live Streaming: आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस, ऐसे देखें WPL 2026 के 16वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

यह छह टीमें होंगी इस लीग में

इस लीग के पहले सीज़न में छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से हर एक अपने अलग इलाके और पहचान को दिखाएगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी हैं- राजस्थान किंग्स, दिल्ली वॉरियर्स, पुणे पैंथर्स, दुबई रॉयल्स, गुरुग्राम थंडर्स और महाराष्ट्र टाइकंस।

कहां देख सकते हैं इस लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग?

टूर्नामेंट का पहला मैच दिल्ली वॉरियर्स और दुबई रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण DD स्पोर्ट्स पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग सोनी LIV, फैनकोड, यूट्यूब और वेव्स पर होगी। सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।

तारीखमुकाबलासमय (IST)
26 जनवरीदिल्ली वॉरियर्स बनाम दुबई रॉयल्सशाम 7:30 बजे
27 जनवरीपुणे पैंथर्स बनाम गुरुग्राम थंडर्सदोपहर 2:30 बजे
27 जनवरीराजस्थान लायंस बनाम महाराष्ट्र टाइकून्सशाम 7:30 बजे
28 जनवरीदुबई रॉयल्स बनाम गुरुग्राम थंडर्सदोपहर 2:30 बजे
28 जनवरीदिल्ली वॉरियर्स बनाम पुणे पैंथर्सशाम 7:30 बजे
29 जनवरीराजस्थान लायंस बनाम दुबई रॉयल्सदोपहर 2:30 बजे
29 जनवरीगुरुग्राम थंडर्स बनाम महाराष्ट्र टाइकून्सशाम 7:30 बजे
30 जनवरीमहाराष्ट्र टाइकून्स बनाम दिल्ली वॉरियर्सदोपहर 2:30 बजे
30 जनवरीपुणे पैंथर्स बनाम राजस्थान लायंसशाम 7:30 बजे
31 जनवरीगुरुग्राम थंडर्स बनाम राजस्थान लायंसदोपहर 2:30 बजे
31 जनवरीदुबई रॉयल्स बनाम पुणे पैंथर्सशाम 7:30 बजे
1 फरवरीपुणे पैंथर्स बनाम महाराष्ट्र टाइकून्सदोपहर 2:30 बजे
1 फरवरीदिल्ली वॉरियर्स बनाम गुरुग्राम थंडर्सदोपहर 2:30 बजे
2 फरवरीराजस्थान लायंस बनाम दिल्ली वॉरियर्सदोपहर 2:30 बजे
2 फरवरीमहाराष्ट्र टाइकून्स बनाम दुबई रॉयल्सशाम 7:30 बजे
3 फरवरीसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजे
3 फरवरीसेमीफाइनल 2शाम 7:30 बजे
4 फरवरीफाइनल मुकाबलाशाम 7:30 बजे