वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक अपराजेय रही है और अब तक खेले आठों लीग मैचों में टीम को जीत मिली है। भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है उससे अब देश को काफी उम्मीदें हैं और यह उम्मीद हकीकत में तब्दील भी हो सकती है। भारतीय टीम ने अब तक खेले लीग मैचों सभी मजबूत टीमों को एकतरफा अंदाज में हराया है और अब टीम इंडिया को कोई टीम कैसे हरा सकती है इसके बारे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया है।

भारत को हराने का वसीम अकरम ने बताया तरीका

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक स्पोर्ट्स पर बात करते हुए भारत को हराने का तरीका बताया जो बेहद फनी था। एंकर ने अकरम से कहा कि भारत इस वक्त जिस तरह की स्थिति में दिख रही है उसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफी दे देनी चाहिए। इसका जवाब देते हुए कहा कि ऐसा करना सही नहीं होगा, लेकिन जो सही स्थिति है उसमें रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड बनाम भारत का मैच करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग हर क्षेत्र में पूरी तरह से डोमिनेट कर रही है।

अकरम ने कहा कि भारतीय टीम चाहे पहले बल्लेबाजी करें या फिर गेंदबाजी करें उन्होंने तीनों क्षेत्र में पूरी तरह से कंट्रोल किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कोहली की पारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका क्या कहना। वह मॉर्डन डे क्रिकेट के ग्रेट हैं और वह सबसे ऊपरी पायदान पर हैं। कोलकाता की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने जो स्टार्ट दिया वह ग्रेट था। उन्होंने सारा दवाब दूर कर दिया और 24 गेंदों पर 40 रन की उनकी पारी कमाल की थी और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 6 चौके लगाए। उन्होंने टीम का दवाब कम किया और फिर बाद के बल्लेबाजों ने कमाल किया। आपको बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी और भारत को 243 रन से जीत मिली थी।