वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दौरान जो वाकया हुआ उसे क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। इस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को टाइम आउट दिया गया और इसके शिकार बांग्लादेश के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज बने। इस तरह से आउट दिए जाने के बाद मैथ्यूज ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से अपना फैसला वापस लेने का आग्रह भी किया, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और अपने फैसले पर कायम रहे। वहीं अंपायर ने भी शाकिब से दो बार पूछा कि उन्हें अपने फैसले पर विचार करना चाहिए, लेकिन वह नहीं माने और एंजेलो आउट हो गए।
वकार ने शाकिब अल हसन की आलोचना की
यह घटना श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर के दौरान घटी थी और एंजेलो मायूस होकर पवेलियन लौट गए। इस वाकये के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने मैथ्यूज के खिलाफ अपील करने के लिए बांग्लादेश की आलोचना करते हुए कहा कि यह खेल भावना के खिलाफ है। वकार यूनिस ने कहा कि यह खेल भावना के खिलाफ है और मैं इसके बारे में ऐसा ही महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि यह इस खेल में बड़ा ही ऐतिहासिक पल है और शाकिब अल हसन ने अपील की होगी क्योंकि जब तक आप अपील नहीं करते तब तक अंपायर कोई फैसला नहीं ले सकता है।
वकार यूनिस ने आगे कहा कि वहां कोई अपील नहीं होनी चाहिए थी क्योंकि मैथ्यूज मैदान पर थे और उनके हेलमेट में कुछ खराबी ती तो उन्हें इसे ठीक करने की अनुमति दी जानी चाहिए थी। 2-3 मिनट से कोई फर्क नहीं पड़ता और यह बात मुझे कहनी ही होगी। आपको बता दें कि आईसीसी ने 22 सितंबर को टाइम आउट नियम में संशोधन किया था और इसमें 3 मिनट के समय को घटाकर 2 मिनट कर दिया गया था। पहले वनडे और टेस्ट में आने वाले बल्लेबाज को स्ट्राइक लेने के लिए तीन मिनट का समय मिलता था लेकिन अब इसे कम कर दिया गया है। आईसीसी ने कहा कि ऐसा करने में विफल रहने पर क्षेत्ररक्षण कप्तान टाइम आउट की अपील कर सकता है।