भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले पांचों मैचों में जीत दर्ज की है और इन जीत में कोहली की शानदार बल्लेबाजी का भी बड़ा योगदान रहा है। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मुकाबला धर्मशाला में न्यूजीलैेंड के खिलाफ जीता था और अब रोहित शर्मा की टीम को 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में अपना छठा लीग मैच खेलना है।
‘8-9 साल से हूं बीमार’
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी मां के प्रति अपना प्यार जताते हुए कहा कि मेरी मां की देखभाल करना मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और उनकी खुशी ही मेरे लिए सब कुछ है। आज एक छोटी सी जीत जो उन्हें खुश कर सकती है वही चीज मुझे भी खुश करती है। विराट कोहली ने कहा कि मेरी मां को लगता है कि मैं पिछले 8-9 साल से बीमार हूं और यह बात मैं उन्हें नहीं बता रहा हूं क्योंकि मैंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया है। मेरी मां मुझे हर दिन फोन करती हैं और खाने-पीने के बारे में पूछती हैं। वह कहती हैं कि मैं कमजोर दिखता हूं, लेकिन यह उनका आशीर्वाद है।
विराट कोहली भारत के लिए साल 2008 से खेल रहे हैं और वह टीम इंडिया के स्टार परफॉर्मर हैं। कोहली का रिकॉर्ड क्रिकेट के हर प्रारूप में शानदार है और वह भारतीय क्रिकेट को हर दिन नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं। विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के बारे में कहा कि मुझे हमेशा से पता था कि मैं भारत के लिए शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलूंगा। आपको बता दें कि विराट कोहली का ऐसा सोचना सही साबित हुआ और वह भारत के लिए खेल रहे हैं और देश के कुछ शीर्ष क्रिकेटरों में शुमार हैं।