वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2023 के चौथे लीग मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक और वेन डेर डुसेन ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाने में सफलता हासिल की। इन दोनों बल्लेबाजों को बीच इस मैच के दौरान पहले शतक पूरा करने की होड़ लगी थी, लेकिन इसमें बाजी मारी क्विंटन डीकॉक ने और इस वनडे वर्ल्ड कप में वह प्रोटियाज के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके ठीक बाद वेड डेर डुसेन ने भी अपना शतक पूरा किया।

इस मैच में साउथ अफ्रीका का पहला विकेट सिर्फ 10 रन के स्कोर पर गिर गया था जब कप्तान तेंबा बावुमा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद डीकॉक और डुसेन ने अपनी टीम की पारी को ना सिर्फ संभाला बल्कि मजबूत स्कोर तक ले जाने में भी सफल रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 174 गेंदों पर 204 रन की साझेदारी हुई।

डीकॉक ने 83 गेंदों पर पूरा किया शतक

इस मैच में डीकॉर्ड की पारी में जो सबसे अच्छी बात दिखी वह यह कि वो अपने आक्रमक अंदाज में शुरुआत में तो बिल्कुल भी नहीं दिखे। उन्होंने अपना अर्धशतक 61 गेंदों पर पूरा किया था, लेकिन जब वो जम गए उसके बाद उन्होंने अपना शतक 83 गेंदों पर पूरा किया।

वह इस वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज रहे जबकि यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 18वां शतक रहा। क्विंटन डीकॉक ने इस मैच में पथिराना की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। हालांकि वह शतक लगाने के तुरंत बाद ही आउट हो गए और इस मैच में उन्होंने 84 गेंदों पर 100 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 12 चौके लगाए।

वेन डेर डुसेन ने भी खेली शतकीय पारी

कप्तान तेंबा बावुमा के आउट होने के बाद इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वेन डेर डुसेन ने भी अच्छी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और उन्होंने 103 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा तो इस वनडे वर्ल्ड कप में उनका यह पहला शतक भी रहा। डुसेन का यह 50वां वनडे मैच रहा जिसे उन्होंने अपनी शतकीय पारी से यादगार बना दिया। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 शानदार छक्के भी लगाए। इस मैच में डुसेन ने 110 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली और इस दौरान 2 छक्के और 13 चौके लगाए।