मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस टीम को अब तक चार मैचों में केवल एक ही जीत मिली है और वह अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से मिली 229 रन की शर्मनाक हार के बाद कहा कि मौजूदा चैंपियन टीम के लिए विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है। अब उनके सामने नई परेशानी है उसके गेंदबाज रीस टॉपली जिनका इस वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय है।

टॉपले की अंगुली में लगी थी चोट

इंग्लैंड शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला 229 रन से हारा था। मैच के दौरान टॉपली ने एक बल्लेबाज की ड्राइव रोकने की कोशिश की और इसी कोशिश में अंगुली में चोट लग गई। टॉपली का अब बचे हुए मैचों में खेलना बहुत मुश्किल है। इंग्लैंड शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला 229 रन से हारा था। मैच के दौरान टॉपली ने एक बल्लेबाज की ड्राइव रोकने की कोशिश की और इसी कोशिश में अंगुली में चोट लग गई। टॉपली का अब बचे हुए मैचों में खेलना बहुत मुश्किल है।’

जोफ्रा आर्चर को मिल सकता है मौका

टॉपले ने अब तक तीन मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं। टॉपले की जगह जोफ्रा आर्चर को मौका मिल सकता है लेकिन ये तेज गेंदबाज भी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वह अपनी कोहनी की चोट से उबर रहे थे।

इंग्लैंड की सेमीफाइनल की राह मुश्किल

बटलर ने टीम की हार के कहा, ‘‘यह ऐसी हार है जिसे पचा पाना मुश्किल है। जाहिर है, हम दिल्ली में (अफगानिस्तान से हार) निराश थे और हमारे पास कुछ अच्छे दिन थे। हमने वास्तव में कड़ी मेहनत की और आज चीजों के ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन यह हो न सका।’’ बटलर ने वनडे में इंग्लैंड की अब तक की सबसे बड़ी हार के बाद कहा, ‘‘यह (सेमीफाइनल में पहुंचना) अविश्वसनीय रूप से कठिन होने वाला है। हम आने वाले मैचों को कोई कसर नहीं छोड़ेगे। हम उम्मीद बनाए रखेंगे।’’