वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 गेंद पर 80 रन की पारी खेली थी। ऐसा लग रहा था कि वह डैडी हंड्रेड लगाएंगे, लेकिन 19 वें ओवर में रन आउट हो गए। रन आउट होने से गुरबाज काफी नाखुश थे। उन्होंने गुस्से में आपा खो दिया था और बल्ला बाउंड्री रोप और कुर्सी पर मारा था। इसके कारण उन्हें डांट पड़ी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने यह जानकारी दी है।

आईसीसी ने बताया कि रहमानुल्लाह गुरबाज को रविवार को दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है। गुरबाज को प्लेयर एंड और प्लेयर सपोर्ट परसोनल को लेकर आईसीसी कोड ऑफ कंटक्ट ऑफ प्लेयर्स के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन करते हुए पाया गया। यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदान के उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है।

रहमानुल्लाह गुरबाज को डीमेरिट प्वाइंट मिला

इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज के डिसीप्लीनरी रिकॉर्ड में एक डीमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया। पिछले 24 महीने की अवधि में यह उनकी पहली गलती थी। गुरबाज ने गलती स्वीकार ली और आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए सैक्शन को स्वीकार लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। लेवल 1 के उल्लंघन में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डीमेरिट प्वाइंट होते हैं।

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में दूसरी जीत

अफगानिस्तान को अगला मैच न्यूजीलैंड से 18 अक्टूबर को खेलना है। इस मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा। दिल्ली में उसने इंग्लैंड को उसने 69 रन से हराया। अफगानिस्तान की टीम यह वर्ल्ड कप में दूसरी जीत थी। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में उसने स्कॉटलैंड को हराया था।