न्यूजीलैंड के युवा 23 वर्षीय ऑलराउंडर रचिन रविंद्र वनडे वर्ल्ड 2023 में भारत में धूम मचा रहे हैं। भारतीय मूल का यह खिलाड़ी कीवी टीम के लिए इस वक्त सबसे बड़ा हथियार है जो बल्लेबाजी में खूब रन बना रहा है तो वहीं वह गेंदबाजी में भी टीम के लिए विकेट निकाल रहे हैं। रचिन इतनी कम उम्र में जिस तरह से खेल रहे हैं उन्हें न्यूजीलैंड टीम का भविष्य माना जा रहा है और इस वर्ल्ड कप में वह अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रचिन रविंद्र को अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

रचिन ने बुमराह और डिकॉक को पीछे छोड़ा

अक्टूबर माह में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए रचिन के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और क्विंटन डिकॉक का नाम भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन रचिन ने दोनों को पछाड़ कर यह उपलब्धि अपने नाम किया। इस खिताब को जीतने के बाद रचिन ने कहा कि मैं इस अवॉर्ड को जीतने के बाद काफी खुश हूं और इसके लिए आईसीसी का आभारी हूं। मेरे लिए और मेरी टीम के लिए पिछला महीना काफी स्पेशल रहा है और भारत में वर्ल्ड कप खेलना अपने आप में काफी अविश्वसनीय रहा है।

उन्होंने कहा कि टीम का समर्थन मिलने से आपके खेल में काफी मदद मिलती है और इससे आप अपना नैचुरल गेम खेल पाने में सक्षम हो पाते हैं। भारतीय विकेट मेरी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है और यह मेरे लिए काफी भाग्यशाली है कि मैं अच्छा खेल पा रहा हूं। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक रचिन इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए 9 लीग मैचों में 565 रन बनाए हैं। वहीं वह डेब्यू वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने साथ ही 23 साल की उम्र में किसी वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने की भी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का भी कमाल किया साथ ही वह अब आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने।