आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले रविवार से शुरू हो गए हैं। पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने नेपाल को 8 विकेट से रौंद दिया। नेपाल ने जिम्बाब्वे को 291 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे जिम्बाब्वे ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 45वें ओवर में हासिल कर लिया। क्रेग एर्विन (121) और सीन विलियम्स (102) ने शानदार शतक जड़े। जिम्बाब्वे की जीत के बाद मैदान पर एक गजब का नजारा देखने को मिला। दरअसल, जिम्बाब्वे के क्रिकेट फैंस ने अपनी टीम की जीत की खुशी में कई घंटों तक ग्राउंड की साफ-सफाई की।
मैच के बाद फैंस ने की साफ-सफाई
सोशल मीडिया पर जिम्बाब्वे क्रिकेट फैंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिलाएं ग्राउंड की साफ-सफाई करती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस हाथ में कूड़े का बैग लिए ग्राउंड का सारा कचरा इकट्ठा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जिम्बाब्वे के क्रिकेट फैंस की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो Gildredge नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
नेपाल 290 रन बनाने के बाद भी हारा
मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कुशल भुर्तेल की 99 रनों की पारी की बदौलत नेपाल ने जिम्बाब्वे को 291 रन का लक्ष्य दिया था। रनों का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने इस लक्ष्य को 44.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की ओर से क्रेग एर्विन ने सबसे अधिक 121 रनों की पारी खेली, जबकि सीन विलियम्स ने भी 102 रन बनाए।