World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के सुपर सिक्स के पांचवें मैच में नीदरलैंड के ओपनर बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने ओमान के खिलाफ शतकीय पारी खेली। ये विक्रमजीत सिंह के वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा और उनकी इस पारी के दम पर उनकी टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 362 रन का बड़ा स्कोर ओमान के सामने खड़ा किया।
20 साल की उम्र में विक्रमजीत ने लगाया वनडे का पहला शतक
विक्रमजीत सिंह ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक 20 साल 175 दिन की उम्र में लगाया। उन्होंने ओमान के खिलाफ अपनी टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन इसके बाद वो 110 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 109 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से ये पारी खेली। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 22 मैचों के बाद यानी अपने 23वें मुकाबले में शतक लगाने का कमाल किया। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक खेले 23 मैचों में 32.82 की औसत से 755 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। वहीं ओमान के खिलाफ खेली गई उनकी ये पारी इस प्रारूप में उनका अब तक का बेस्ट स्कोर रहा।
7 साल में भारत से नीदरलैंड गए थे विक्रमजीत
विक्रमजीत सिंह का जन्म 9 जनवरी 2003 को चीमाखुर्द, पंजाब में हुआ था। वो 7 साल की उम्र में नीदरलैंड शिफ्ट कर गए थे और महज 15 साल की उम्र में उन्होंने नीदरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने अपना पहला टी20 मुकाबला नीदरलैंड के लिए 19 सितंबर 2019 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं 20 जून 2022 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इससे पहले उन्होंने 11 मई 2021 को नीदरलैंड के लिए पहला लिस्ट ए क्रिकेट खेला था। विक्रमजीत सिंह बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं और तेज गेंदबाजी भी करते हैं साथ ही दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक 5 विकेट भी लिए हैं।