आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर सिक्स राउंड के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 21 रन से हरा दिया है। श्रीलंका की जीत में स्पिनर महेश तीक्षणा की शानदार गेंदबाजी का सबसे अहम योगदान रहा। उन्होंने 8 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 40 ओवर में 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
एक समय मजबूत स्थिति में थी नीदरलैंड्स
मैच में एक समय पर नीदरलैंड्स की पकड़ मजबूत नजर आ रही थी। खराब शुरुआत के बाद वेस्ले बर्रेसी और बेस डी लीडे के बीच 77 रन की अहम साझेदारी हुई। इस साझेदारी को कुसल मेंडिस ने वेस्ले के विकेट के साथ तोड़ा। वेस्ले 52 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद हसरंगा ने तेजा निदामनुरु को 0 पर ही पवेलियन भेज दिया। नीदरलैंड्स को 100 रन के अंदर ही 4 झटके लग गए थे।
जीत के लिए खूब लड़े एडवर्ड्स
इसके बाद नीदरलैंड्स को रह-रहकर झटके लगते रहे, लेकिन स्कॉट एडवर्ड्स एक छोर पर डटे रहे। एडवर्ड्स 67 रन की पारी खेलकर नॉटआउट रहे। एडवर्ड्स और बेस डी लीडे की जोड़ी जब क्रीज पर थी तो उस वक्त भी नीदरलैंड्स की टीम श्रीलंका पर हावी नजर आ रही थी, लेकिन महेश तीक्षणा ने लीडे का विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी कराई।
एक ही ओवर में तीक्षणा ने लिए दो विकेट
तीक्षणा ने दूसरे स्पेल में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने लीडे को आउट करने के बाद 24वें ओवर में धाकड़ ऑलराउंडर लोगन वैन बीक को 0 पर ही आउट कर श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी। इस ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने शरीज अहमद का भी विकेट ले लिया। तीक्षणा के इसी ओवर ने नीदरलैंड्स को जीत से काफी दूर कर दिया था।