आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में मेजबान जिम्बाब्वे ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। अपने दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को 6 विकेट से मात दे दी। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 316 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान ने 41वें ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की जीत के हीरो ऑलराउंडर सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने गेंद के बाद बल्ले से भी तहलका मचाया। रजा ने 54 गेंदों में 102 रन ठोककर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने का काम किया।

जिम्बाब्वे के लिए रजा ने जड़ा सबसे तेज शतक

जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका। उन्होंने 54 गेंदों में ही छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। सिकंदर रजा ने 2 दिन पहले ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले सीन विलियम्स को पीछे छोड़ा। सीन विलियम्स ने 18 जून को ही नेपाल के खिलाफ 70 गेंदों में शतक जड़ा था। सिकंदर रजा ने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 8 छक्के जड़े। उन्होंने करीब 190 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। रजा के अलावा पिछले मैच के हीरो रहे सीन विलियम्स ने इस मैच में भी 58 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए।

रजा ने 4 विकेट भी झटके

सिकंदर रजा ने इस जीत में बल्ले से पहले गेंद से अहम भूमिका निभा दी थी। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। रजा ने 10 ओवर के कंप्लीट स्पेल में 55 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। रजा ने अर्धशतक लगा चुके नीदरलैंड के बल्लेबाज मैक्स ओडड (59) को बोल्ड करके अपनी पहली सफलता हासिल की। उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए वेस्ली बरेसी को भी बोल्ड कर दिया। उन्होंने विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे के रूप में 2 और विकेट लिए। उन्होंने डी लीडे को भी बोल्ड किया।