आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 के 17वें मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स का शानदार फॉर्म जारी रहा। सीन का बल्ला लगातार अपनी टीम के लिए चल रहा है और एक बार फिर से उन्होंने यूएसके के खिलाफ शतक ठोक दिया। इससे पहले सीन ने नेपाल के खिलाफ 70 गेंदों पर शतक लगाया था और इस बार इसमें सुधार करते हुए उन्होंने 65 गेंदों पर यूएसके के विरुद्ध शतक लगा दिया।
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में सीन ने लगाया दूसरा शतक
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के चार मैचों में सीन ने दो शतक लगाए है। पहला शतक उन्होंने नेपाल के खिलाफ लगाया था और नाबाद 102 रन की पारी खेली थी और अब उन्होंने दूसरा शतक यूएसके के खिलाफ लगा दिया। नीदरलैंड के खिलाफ वो सिर्फ 9 रन से शतक लगाने से चूक गए थे और 58 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली थी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ वो 23 रन ही बना पाए थे। सीन विलियम्स की कप्तानी में उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और और खुद उनकी बल्लेबाजी अब तक गजब की रही है और वो बिल्कुल फ्रंट से टीम को लीड कर रहे हैं।
सीन के वनडे करियर की बेस्ट पारी
सीन विलियम्स ने इस मैच में अपने वनडे क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी खेली। इससे पहले सीन विलियम्स का वनडे क्रिकेट में बेस्ट पारी नाबाद 129 रन था जिसे उन्होंने पार कर लिया है। वहीं यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 7वां शतक भी रहा। उन्होंने इस मैच में 101 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 21 चौकों की मदद से 174 रन की पारी खेली। ये जिम्बाब्वे के वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी रही। उनकी इस पारी के दम पर जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में यूएसए के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट पर 408 रन बनाए। जिम्बाब्वे की टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार किया।