World Cup Qualifiers 2023: वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स का फॉर्म देखते ही बन रहा है। 36 साल के सीन विलियम्स जिस तरह की बल्लेबाजी लगातार हर मैच में कर रहे हैं वो युवा खिलाड़ियों को लिए एक बड़ी प्रेरणा है। सीन विलियम्स की बल्लेबाजी के दम पर जिम्बाब्वे की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्वालिफाई करने की सबसे बड़ी दावेदार के रूप में उभरी है। अब एक बार फिर से सीन ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर सिक्स के चौथे मैच में श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छी पारी खेली और अर्धशतक लगाया।
सीन विलियम्स ने खेली 56 रन की पारी
वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में सीन विलियम्स लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और पिछले छह मैचों में उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से टीम के लिए उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली और स्कोर को संभालने का काम किया। सीन ने बेहद मुश्किल परिस्थिति में श्रीलंका के विरुद्ध 57 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके जबकि एक छक्का जड़ा। हालांकि वो अपनी इस पारी को शतक तक नहीं पहुंचा पाए, लेकिन इससे पहले उन्होंने दो शतकीय पारी खेली थी।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले सीन विलियम्स ने यूनाइडेट स्टेट्स के खिलाफ 101 गेंदों पर 174 रन की पारी खेली थी जबकि ओमान के खिलाफ 103 गेंदों पर 142 रन बनाए थे। वहीं इस इवेंट के पहले ही मैच में उन्होंने नेपाल के खिलाफ 70 गेंदों पर नाबाद 102 रन की पारी खेली थी। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 58 गेंदों पर 91 रन बनाए थे। सीन ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में अब तक खेले 6 मैचों में 102*, 91, 23, 174, 142, 56 रन की पारी खेली थी।
वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में सीन का प्रदर्शन
सीन ने अब तक खेले 6 मैचों की 6 पारियों में 117.60 की औसत के साथ अब तक 588 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.69 का रहा जबकि उन्होंने 66 चौके व 13 छक्के भी इन मैचों में लगाया।