World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर्स के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है जिसमें रविवार को दो मैच खेले गए। इन मैचों में नेपाल का सामना जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज का सामना यूनाइडेट स्टेट्स के साथ हुआ। इन मुकाबलों में जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज ने अपने-अपने मैच जीतकर दो-दो अंक अर्जित किए।
इन दो मैचों में कुल तीन शतक लगे जिसमें दो शतक जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सीन विलियम्स और क्रेगर इरविन ने लगाए जबकि एक शतक यूनाइटेड स्टेट्स के बल्लेबाज गजानंद सिंह ने लगाया। कमाल की बात ये रही कि इन मैचों में जिन बल्लेबाजों ने शतक लगाए उनकी उम्र 35, 36 और 37 साल है। आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में किया जाएगा।
35, 36, 37 साल के बल्लेबाजों ने एक ही दिन लगाए शतक
वर्ल्ड कप 2023के क्वालिफायर मुकाबले में 35 साल के गजानंद सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली और 109 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए। गजानंद ने टीम के लिए नाबाद शतकीय पारी जरूर खेली लेकिन उनकी टीम को फिर भी हार का सामना वेस्टइंडीज के हाथों करना पड़ा। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 297 रन बनाए, लेकिन इसके जबाव में यूएस की पारी 258 रन पर निपट गई और उन्हें 39 रन से हार मिली।
इसके अलावा जिम्बाब्वे की तरफ से 36 साल के बल्लेबाज सीन विलियम्स ने नेपाल के खिलाफ 70 गेंदों पर नाबाद 102 रन की पारी खेली और उनकी पारी से टीम को जीत हासिल हुई। सीन विलियम्स के अलावा जिम्बाब्वे के लिए 37 साल के क्रेग इरविन ने भी शतक लगाया और 128 गेंदों पर नाबाद 121 रन ठोक डाले। इस मैच में नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन का स्कोर खड़ा किया और जिम्बाब्वे को जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य दिया।
जिम्बाब्वे ने इस लक्ष्य का पीछा बड़ी ही आसानी के साथ कर लिया और 44.1 ओवर में 2 विकेट पर 291 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच जीतकर दो अंक हासिल कर लिए। 70 गेंदों पर शतक लगाकर सीन विलियम्स जिम्बाब्वे के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने साथ ही इस मैच में नाबाद 121 रन की पारी खेलने वाले क्रेग इरविन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में एक ही दिन शतक लगाने वाले 35,36,37 साल के बल्लेबाज
35 साल- गजानंद सिंह- 101रन (109 गेंद)
36 साल- सीन विलियम्स- 102 रन (70 गेंद)
37 साल- क्रेग इरविन- 121* रन (128 गेंद)