World Cup Qualifier 2023, Super Six Stage: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 क्वालिफायर का ग्रुप चरण समाप्त हो गया है। अब सुपर सिक्स स्टेज के मुकाबले होने हैं। ग्रुप चरण में टेबल टॉपर होने के कारण श्रीलंका और जिम्बाब्वे सुपर सिक्स स्टेज की शुरुआत से ही ड्राइविंग सीट पर हैं। वहीं, दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज की स्थिति खराब है। उस पर वनडे विश्व कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। सुपर सुक्स में टॉप पर रहने वाली दो टीमें ही आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करेंगी।

कैसे काम करता है सुपर सिक्स स्टेज

सुपर सिक्स स्टेज में हर टीम अपने ग्रुप मैचों में शीर्ष तीन पर रहने वालों के खिलाफ मिले अंकों को लेकर आएगी। मतलब है ग्रुप टेबल में टॉप पर रहने वाली 3-3 टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी। ग्रुप ए से सुपर सिक्स में पहुंचने वाली टीमें ग्रुप बी की तीनों टीमों के खिलाफ खेलेंगी। वहीं, ग्रुप बी की टीमें ग्रुप एक की तीनों टीमों से खेलेंगी। यानी हर टीम को तीन और मैच खेलने हैं। इसमें दूसरे ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली तीनों टीमों के खिलाफ मैच होंगे।

इस तरह अंकों की बात करें तो ग्रुप स्टेज में यदि किसी ने सुपर सिक्स में पहुंचने वाली अपने ग्रुप की दोनों टीमों को हराया रहा होगा तो वह 2 मैच और 4 अंकों के साथ सुपर सिक्स में प्रवेश करेगी। इस तरह जिम्बाब्वे और श्रीलंका दोनों 4-4 अंकों के साथ सुपर सिक्स में दाखिल हुईं। नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के 2-2 अंक, जबकि वेस्ट इंडीज और ओमान के शून्य अंक हैं।

श्रीलंका और जिम्बाब्वे को फायदा

श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम के रूप में की थी। वह इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने को लेकर अच्छी स्थिति में हैं। मेजबान जिम्बाब्वे भी शानदार क्रिकेट खेल रही है। उसके भी क्वालिफाई करने की बहुत संभावना है।

वेस्टइंडीज के लिए मुसीबत!

वेस्ट इंडीज पर क्रिकेट विश्व कप में जगह बनाने से चूकने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि नीदरलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार ने उसकी स्थिति खराब कर दी है। सुपर सिक्स टैली में अभी वेस्टइंडीज से ऊपर स्कॉटलैंड है। वेस्टइंडीज को पहले या दूसरे नंबर पर आने के लिए जीत के साथ नेट रनरेट को बढ़ावा देना भी बड़ी चुनौती होगी।

World Cup Qualifier 2023 Super Six Points Table

विश्व कप क्वालिफायर 2023 सुपर सिक्स पॉइंट्स टेबल (29 जून 2023 की दोपहर 1:00 बजे तक)। (सोर्स- आईसीसी)

वेस्टइंडीज के लिए क्वालिफाई करना अब भी संभव है, लेकिन उसे नेट रनरेट को बढ़ाने के लिए हर मुकाबले को बड़े अंतर से जीतने की आवश्यकता है। साथ ही यह उम्मीद भी करनी होगी कि दूसरी टीमों के परिणाम भी उसके पक्ष में जाएं।