भारत अक्टूबर-नवंबर में त्योहारों के रंग में डूबा होता है। इस दौरान वर्ल्ड कप 2023 का ओयजन बहुत बड़ी चुनौती है। सुरक्षा चिंताओं के कारण इसके शेड्यूल में बदलाव पहले भी देखने को मिल चुका है। इस बीच खबर है कि 29 सितंबर को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच वॉर्म मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कोई भी प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद नहीं होगा। भारतीय बोर्ड विश्व कप के टिकटिंग पार्टनर बुकमायशो (Bookmyshow) को निर्देश जारी करेगा कि वह उन लोगों को पैसे लौटाए जिन्होंने मैच के लिए टिकट बुक किए हैं।
एक बीसीसीआई अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “खेल बिना दर्शकों के खेला जाएगा और जिन लोगों ने टिकट बुक किए हैं, उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।” शहर की पुलिस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) से मैच को स्थगित करने के लिए कहा था। उन्होंने गणेश विसर्जन और मिलन-उन-नबी जैसे त्योंहारों के कारण पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करना में असमर्थता जताई थी। शेड्यूल में पहले भी बदलाव किया जा चुका है, ऐसे में आयोजकों के सामने परेशानी खड़ी थी। इसलिए अब यह निर्णय लिया गया है मैच दर्शकों के बगैर होगा।
9 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को हैदराबाद में लगातार 2 मैच
सुरक्षा एजेंसियों ने पहले 9 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लगातार दो मैच कराने पर भी चिंता जताई थी। 10 अक्टूबर का मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच है और 9 अक्टूबर का मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच है। एक मैच के लिए लगभग 3,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा और जिस होटल में पाकिस्तान टीम को ठहराया जाएगा वहां बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
पहले भी बद चुका है वर्ल्ड कप का शेड्यूल
2023 विश्व कप के लिए मूल शेड्यूल में पहले से ही भारी बदलाव किया जा चुका है और लगभग नौ मैचों को रीशेड्यूल किया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था। यह नवरात्रि का पहला दिन है, जिसे पूरे गुजरात में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसे में यह मैच अब 14 अक्टूबर को होगा।
वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा
इसके अलावा, कोलकाता पहले 12 नवंबर (दिवाली) को पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की मेजबानी करने वाला था। इस दिन बंगाल में काली पूजा है। यह मैच 11 नवंबर को होगा। इस दो मैचों के कारण अन्य मैचों के शेड्यूल पर भी असर पड़ा, ताकि टीमों के ट्रैवल, आराम और ट्रेनिंग के लिए मौका मिल सके। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच होगा।