वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इस सीजन का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब भारत अकेले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट में भारत को भी बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है और कई क्रिकेट एक्सपर्ट इस टूर्नामेंट के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय टीम का चयन कर रहे हैं और इसमें अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन भी शामिल हो चुके हैं। हेडेन ने वर्ल्ड कप के लिए जिस भारतीय टीम का चयन किया है उसमें उन्होंने संजू सैमसन को भी जगह दी है जबकि उन्होंने रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया है।

कुलदीप यादव और चहल को नहीं मिला मौका

भारतीय टीम ने अब तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता है और अब रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम की नजर अपने देश में तीसरी बार खिताब जीतने पर लगी होगी। रोहित शर्मा भी चाहेंगे कि बतौर कप्तान वह भारत को तीसरी बार वनडे चैंपियन बनाए और कपिल देव व एमएस धोनी जैसे कप्तानों की एलीट लिस्ट में जगह बनाएं। अब हेडेन ने इस वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है और इसमें कुछ नाम ऐसे हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं। उनकी टीम में चहल और कुलदीप दोनों ही नहीं हैं। चहल को एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई तो वहीं कुलदीप यादव इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे, लेकिन हेडेन ने दोनों रिस्ट स्पिनर को अपनी टीम से बाहर रखा है और अपनी टीम में स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चयन किया है।

हेडेन ने चुनी अपनी टीम में तीन विकेटकीपर केएल राहुल, इशान किशन और संजू सैमसन को जगह दी है। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और टीम में उन्होंने विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुना। अपनी 15 सदस्यीय टीम में उन्होंने तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जबकि वनडे उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह दी। मैन इन ब्लू इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

विश्व कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम के लिए मैथ्यू हेडेन की पसंद

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन और अक्षर पटेल।