भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कर खराब शुरुआत के बाद शानदार लय हासिल कर ली है। बीते चार मैचों में उन्होंने एक बाद एक कमाल की पारियां खेली है। इस वर्ल्ड कप में अय्यर को चीयर करने वालों में मिस्ट्री गर्ल भी शामिल हैं जिनकी चर्चा इस समय जोरों पर हैं।
तृषा कुलकरणी को डेट करने की हैं खबरें
श्रेयस अय्यर ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर कभी कुछ साफ तौर पर नहीं कहा है लेकिन अब पहली बार उनकी गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर जिस लड़की को डेट कर रह हैं उसका नाम तृषा कुलकरणी है।
हर जगह श्रेयस अय्यर के साथ नजर आ रही हैं तृषा
तृषा इस वर्ल्ड कप के दौरान हर मैच में स्टैंड्स में बाकी वैग्स (वाइफ एंड गर्लफ्रेंड्स) के साथ बैठी नजर आईं। अनुष्का शर्मा, रितिका साजदेह, प्रीति नायरण, रिवाबाके बीच तृषा की मौजूदगी इन खबरों को वजन देती रही है। सिर्फ यही नहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ हुई पार्टी में जहां हर कोई अपनी पत्नी के साथ नजर आया था वहां श्रेयस अय्यर तृषा के साथ पहुंचे।
सोशल मीडिया पर है चर्चा
इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं जो कि यह दिखाते हैं कि श्रेयस अय्यर और तृषा काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं। वह कई पार्टी में साथ नजर आए हैं। वर्ल्ड कप के दौरान ही ये दोनों शार्दुल ठाकुर और उनकी पत्नी के साथ डिनर डेट पर दिखाई दिए थे। श्रेयस अय्यर के अलावा उनकी बहन श्रेष्ठा इंस्टाग्राम पर तृषा को फॉलो करती हैं और दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।