वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को तंजीद हसन और लिटन दास ने 93 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। वर्ल्ड कप में 88 मैच में चौथी बार भारत के खिलाफ विरोधी टीम के दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले जब तीन मौकों पर ऐसा हुआ तब भारत को हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान टीम के गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पहली बार हुआ कि भारत के खिलाफ विरोधी टीम के ओपनर्स ने अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच बड़ी साझेदारी हुई। तंजीद और लिटन के बीच साझेदारी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी। हालांकि, दोनों शतकीय साझेदारी से चूक गए। दोनों के बीच 93 रन की साझेदारी भारत खिलाफ वनडे में बांग्लादेश के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी।
वर्ल्ड कप इतिहास में चौथी बार भारत के खिलाफ दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक ठोका
वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार भारत के खिलाफ विरोधी टीम के दोनों ओपनर्स ने 1992 में अर्धशतक ठोका था। साउथ अफ्रीका के एंड्रू हडसन ने 53 और पीटर किर्स्टन 84 रन की पारी खेली थी। 1996 में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ 126 और मार्क टेलर ने 59 रन बनाए थे। 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के जेसन रॉय 66 और जॉनी बेयरस्टो ने 111 रन बनाए। अब तंजीद ने 51 और लिटन ने नाबाद 50 रन बनाए।
वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ ओपनर्स का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए थे। वहीं मिचेल मार्श ने खाता नहीं खोला था। अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 21 और इब्राहिम जदरान ने 22 रन बनाए थे। पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक ने 20 और इमाम उल हक ने 36 रन बनाए थे। बांग्लादेश के तंजीद हसन ने 51 और लिटन दास ने 66 रन बनाए।
वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी
वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के बीच 5 रन साझेदारी हुई थी। अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान के बीच 32 रन की साझेदारी हुई थी। अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक के बीच 41 रन की साझेदारी हुई। तंजीद हसन और लिटन दास के बीच 93 रन की साझेदारी हुई।
