वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने शानदार शुरुआत की थी। 24 ओवर के बाद टीम ने 2 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे। तंजीद हसन 51 और नजमुल हसन शान्तो 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। लिटन दास के साथ मेहदी हसन मिराज क्रीज पर थे। मोहम्मद सिराज ने 25वें ओवर की पहली गेंद भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हालांकि, सिराज को यह विकेट केएल राहुल की शानदार विकेटकीपिंग के कारण मिला।

25 वें ओवर की पहली गेंद मेहदी हसन मिराज को लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ क्रॉस सीम डिलीवरी की। मिराज गेंद फाइन खेलने के प्रयास में ऑफ स्टंप की ओर आए। गेंद उनके बल्ले पर लगी और राहुल ने लेग साइड में गोलकीपर की तरह डाइव लगाकर बाएं हाथ से शानदार कैच लपका। मिराज 3 रन बनाकर आउट हुए।

राहुल ने चौके को कैच में बदला

केएल राहुल का यह लाजवाब कैच आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं। राहुल पार्टटाइम विकेटकीपर हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल गोता लगाते हुए अगर कैच नहीं पकड़ते गेंद चौका जा सकती थी। उन्होंने चौके को कैच में बदल दिया। मिराज जब आउट हुए तब बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 129 रन हो गया।

तंजीद और लिटन की शानदार ओपनिंग साझेदारी

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तंजीद हसन और लिटन दास की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार साझेदारी की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई। वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार भारत के खिलाफ किसी टीम के दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जड़ा। इस वर्ल्ड कप में पहली दोनों ने अर्धशतक भी जड़ा।

केएल राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी अच्छी कर रहे

केएल राहुल ने वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भी विकेटकीपिंग की थी। चोट उबरकर वह एशिया कप में लौटे थे। ग्रुप स्टेज में वह अनफिट होने के कारण नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में उन्हें मौका मिला। इस मैच में शतक जड़ने के बाद उन्होंने इशान किशन के होने के बाद भी विकेटकीपिंग की। राहुल बैटिंग फॉर्म तो अच्छी है ही। वह बतौर विकेटकीपर भी अच्छा काम कर रहे हैं।