वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को कोई भी भारतीय क्रिकेट अभी तक भुला नहीं पाया है। कुछ ऐसा ही हाल भारतीय खिलाड़ियों का भी था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से मिली हार के बाद पूरी टीम इंडिया गहरे सदमे में थे। खिलाड़ियों को उस सदमे से उबरने में कई दिन लगे। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने उस हार के बाद अपनी मनोस्थिति को बयां किया है। कुलदीप ने कहा है कि मुझे उस हार से उबरने में करीब 10 दिन लग गए थे।
फाइनल की हार के बाद कैसी थी कुलदीप की मनोदशा
कुलदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व कप फाइनल की हार के बाद वाला एक हफ्ता या 10 दिन मेरे लिए बहुत कठिन थे। कुलदीप ने कहा, “फाइनल के बाद पहला हफ़्ता या दस दिन सबसे कठिन थे। उस विचार को मेरे मन से निकालना आसान नहीं था। मैं इस बारे में ही सोच रहा था कि मैं क्या अलग कर सकता हूं।”
जन्मदिन पर कुलदीप का शानदार प्रदर्शन
कुलदीप ने आगे कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसके बारे में पहले कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है। इस गेम में ज्यादातर मौकों पर आपको अपना पसंदीदा परिणाम नहीं मिलता। इस खेल में बस सीखिए और आगे बढ़िए। आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2.5 ओवर के स्पैल में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने ये प्रदर्शन कर बर्थडे को यादगार बना दिया।
पांच विकेट के बारे में पहले नहीं सोचा था- कुलदीप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ किए प्रदर्शन को लेकर कुलदीप ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत ही स्पेशल था, लेकिन मैं कभी पहले नहीं सोचता कि मैं पांच विकेट लूंगा। मैं बस यही चाहता था कि टीम मैच जीते और मैं अपना बेहतर दूं। कुलदीप ने आगे कहा कि मैं अपनी लेंथ को लेकर थोड़ा परेशान था, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा तो गेंद आराम से हाथ से निकल रही थी। चाइनामैन ने बताया कि कंडीशन गेंदबाजों के अनुकूल थी।