विश्व कप 2023 की दो सर्वश्रेष्ठ टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया जब रविवार को फाइनल में आमने सामने होंगी। भारत टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो हार के साथ शुरुआत करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। ऑस्ट्रेलिया अब तक सात बार फाइनल में पहुंची है जिसमें से पांच बार वह चैंपियन बनी है। भारत ने दो बार ये खिताब जीता है लेकिन अब तक दो ऐसे काम है जो इंडिया वाले नहीं कर पाए हैं।

फाइनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

भारत ने जो तीन फाइनल मैच खेले हैं उसमें कभी कोई भी भारतीय न तो शतक लगा पाया है और न ही चार विकेट ले पाया है। अब तक छह खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली है। इनमें दो ऑस्ट्रेलिया के, दो वेस्टइंडीज के और दो श्रीलंका के खिलाफ शामिल हैं।

खिलाड़ीटीम जिसके खिलाफसालरन
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) श्रीलंका2007149
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) भारत2003140*
विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीजइंग्लैंड1979138*
अरविंद डि सिल्वा (श्रीलंका)ऑस्ट्रेलिया1996107*
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)भारत2011103
क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)ऑस्ट्रेलिया1975102

फाइनल में कमाल करने लेने वाले खिलाड़ी

वर्ल्ड कप फाइनल में केवल दो ही खिलाड़ी पांच-पांच विकेट ले पाए हैं। वहीं दो खिलाड़ियों ने चार-चार विकेट लिए हैं। इस सदी में कोई भी गेंदबाज फाइनल में ये काम नहीं कर पाया है। भारतीय गेंदबाज जिस फॉर्म में है उससे उम्मीद है कि शायद 48 साल का ये सूखा खत्म हो जाए। 6 मैचों में 23 विकेट लेने वाले शमी ये काम करने के बड़े दावेदार हैं।

खिलाड़ीटीम जिसके खिलाफसालप्रदर्शन
जॉयल गार्नर (वेस्टइंडीज) इंग्लैंड19795/38
गैरी गिलमोर (ऑस्ट्रेलिया) वेस्टइंडीज19755/48
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)पाकिस्तान19994/33
कीथ बॉयस (वेस्टइंडीज) ऑस्ट्रेलिया19754/50