वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए, लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (नाबाद 123 रन) और डेवोन कॉनवे (नाबाद 152 रन) ने नाबाद शतकीय पारी साथ ही रिकॉर्ड साझेदारी (नाबाद 273 रन) करते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 283 रन के लक्ष्य को 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में कॉनवे ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली और नाबाद 152 रन बनाए और इस वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। हालांकि रचिन रवींद्र इस वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, लेकिन कॉनवे के शतक से एक अनोखा संयोग बना जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम के चैंपियन बनने की संभावना तेज हो गई।
कॉनवे से शतक से कीवी के चैंपियन बनने का बना संयोग
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक डेवोन कॉनवे के बल्ले से निकला और अब जरा नजर डालते हैं वनडे वर्ल्ड कप के पिछले कुछ सीजन पर। साल 2007 वनडे वर्ल्ड कप में पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज व कप्तान रिकी पोंटिंग ने लगाया था और यह टीम चैंपियन बनी थी। इसके बाद साल 2011 में पहला शतक भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लगाया था और फिर एमएस धोनी की कप्तानी में इस टीम ने खिताब जीता था। वहीं साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप में पहला शतक आरोन फिंच ने लगाया था और फिर कंगारू टीम चैंपियन बनी थी और 2019 वनडे वर्ल्ड कप का पहला शतक इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने लगाया था और इंग्लैंड की टीम पहली बार चैंपियन बनी थी।
यहां पर साफ तौर पर दिख रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप के पिछले चार सीजन से जिस टीम के खिलाड़ी ने पहला शतक लगाया था वही टीम उस सीजन में चैंपियन बनी थी तो क्या इस वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम विनर बनेगी क्योंकि पहला शतक कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने लगाया है। हालांकि यह सिर्फ आंकड़ा और संयोग है, लेकिन यह आंकड़े सच्चाई भी जाहिर कर रहे हैं। वैसे कीवी टीम 2019 वनडे वर्ल्ड कप में उप-विजेता रही थी और यह टीम इस बार जीत के दावेदार के रूप में देखी जा रही है।