बांग्लादेश ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण शुक्रवार को अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया। टीम निदेशक खालिद महमूद ने इसकी जानकारी दी। उनके अनुसार यह फैसला खिलाड़ियों के बीमार होने से बचाने के लिए लिया गया। बांग्लादेश की टीम 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंची थी। टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में तीन ट्रेनिंग सेशन निर्धारित किए थे, जिनमें से पहला शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच था।

दिल्ली में गुरुवार को एयर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। शहर में कई जगहों पर वायु एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर चला गया। इसके चलते सरकार ने दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने और निर्माण कार्य प्रतिबंध लगा दिया। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार फिलहाल आईसीसी और बीसीसीआई के बीच सोमवार को बांग्लादेश-श्रीलंका मैच को स्थगित करने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।

महमूद ने क्या कहा?

महमूद ने कहा, ” आज हमारा ट्रेनिंग सेशन था, लेकिन बिगड़ती परिस्थितियों के कारण हमने चांस नहीं लिया। हमारे पास ट्रेनिंग के लिए दो दिन औरहैं। हममें से कुछ को खांसी होने लगी, ऐसे में यह जोखिम भरा है। हम बीमार नहीं पड़ना चाहते। हमें नहीं पता कि चीजें बेहतर होंगी या नहीं, लेकिन कल हमारी ट्रेनिंग है। हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी 6 नवंबर को होने वाले महत्वपूर्ण मैच के लिए फिट रहें।”

श्रीलंका भी एक्यूआई पर कड़ी नजर रख रहा

बांग्लादेश का ट्रेनिंग सेशन शनिवार को भी शाम को है, जबकि रविवार को उनका ट्रेनिंग सेशन दोपहर 2 बजे से निर्धारित है। श्रीलंका भी एक्यूआई पर कड़ी नजर रख रहा है और यदि प्रदूषण का स्तर अधिक रहा तो वह शनिवार को अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द करने का विकल्प चुन सकता है। टीम के एक सूत्र ने कहा कि 400 के एक्यूआई को कट-ऑफ मार्क है। हालांकि वह संख्या कम होने पर भी वे सावधानी बरत सकते हैं।